दुमका: कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन पर ज्वेलरी की दुकान 7 दिन के लिए सील

Dumka: जिले में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. वर्तमान समय में पॉजिटिव मरीज 350 तक पहुंच गए हैं. ऐसे में जिला प्रशासन मुस्तैद होने के साथ ही सख्त भी हुआ है. इसी क्रम में शिकारीपाडा प्रखण्ड में कोरोना के सुरक्षा मापदंडों का पालन नहीं करने वाले दुकान को सील किया गया है. कोरोना के गाइडलाइन को पूरा करने के लिए लगातार लोगों से अपील की जा रही है. लेकिन काफी संख्या में ऐसे लोग हैं जो इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. ऐसे में आज शिकारीपाड़ा प्रखंड के मुख्य बाजार स्थित सुनील कुमार साव के आभूषण की दुकान को प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी चंद्रदेव किस्कू ने 7 दिनों के लिए सील कर दिया.

इसे भी पढ़ें- शाम">https://english.lagatar.in/evening-news-diary-09-april-where-are-the-queues-for-cremation-kashi-vishwanath-temple-controversy-why-is-nishikant-being-disputed-read-other-11-news-in-one-place/47824/">शाम

की न्यूज डायरी | 09 April | कहां दाह-संस्कार के लिये लग रही कतार | काशी विश्वनाथ मंदिर विवाद | निशिकांत क्यों बनते जा रहे विवादित | अन्य 11 खबरें एक जगह पढ़ें

नियमों का उल्लंघन करने पर दुकान सील करने की कार्रवाई

क्षेत्र में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी चंद्रदेव किस्कू ने बताया कि, जांच के क्रम में वे सुनील कुमार साव की दुकान में पहुंचे. जहां दुकानदार न तो मास्क लगाए हुए थे, ना ही ग्राहक मास्क पहने हुए थे. और उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी नहीं समझा था. ऐसे में सुरक्षा नियमों में लापरवाही मानते हुए 7 दिनों के लिए दुकान को सील किया गया है.

इसे भी पढ़ें- कोरोना">https://english.lagatar.in/corona-news-diary-09-april-politics-about-corona-vaccine-situation-in-crematorium-high-court-comment-read-14-news-of-jharkhand-and-all-over-the-country/47854/">कोरोना

न्यूज डायरी | 09 April | कोरोना वैक्सिन को लेकर राजनीति, श्मशान घाट के हालात, हाई कोर्ट की टिप्पणी के अलावा पढ़े झारखंड और देश भर की 14 खबरें