दुमका : तेज रफ्तार कार ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर, चालक घायल

Dumka : दुमका-रामपुरहाट मुख्य पथ (एनएच 114 ए) पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दासोरायडीह पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार कार ने रोड किनारे खड़े ट्रक में टक्कर मार दी. घटना गुरुवार को दोपहर की है. इस दुर्घटना में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. दुर्घटनाग्रस्त कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षत्रिग्रस्त हो गया है. मिली जानकारी के अनुसार, कार कोलकाता से दुमका आ रही थी. कार पर सिर्फ चालक ही था. कोई अन्य व्यक्ति सवार नहीं था. दासोरायडीह में पेट्रोल पप के पास अचानक कार असंतुलित होकर खड़े ट्रक से टकरा गयी. सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल के बाद दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर लिया. बताया गया कि चालक दुधानी स्थित वाहन ट्रेनिंग सेंटर में काम रहता है. यह भी पढ़ें : बड़े">https://lagatar.in/preparations-for-a-large-scale-reshuffle-from-acs-rank-to-dc-will-be-shifted-from-one-place-to-the-other/">बड़े

पैमाने में फेर-बदल की तैयारी, ACS रैंक से लेकर डीसी तक होंगे इधर से उधर