Ranchi: डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर 5 सिंतबर को वोटिंग होनी है. इसे लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. झारखंड पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जैप,आईआरबी और एसआईआरबी के 1440 जवानों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. जैप, आईआरबी और एसआईआरबी के सभी वाहिनियों से कुल 20 इको कंपनी का गठन किया गया है. सभी इको कंपनी में 72 जवान होंगे. इसे लेकर डीआईजी जैप के द्वारा सभी वाहिनी के कमांडेंट को आदेश दिया गया है कि अपने-अपने वाहिनी मुख्यालय में सभी सुरक्षा उपकरण, मैन पैक, मेडिकल किट और मेस व्यवस्था के साथ तैयार रहेंगे. ताकि अल्प सूचना पर चुनाव ड्यूटी के लिए प्रस्थान कराया जा सके. इसे भी पढ़ें- रांचीः">https://lagatar.in/ranchi-governor-provided-laptops-to-21-economically-weak-students/">रांचीः
आर्थिक रूप से कमजोर 21 विद्यार्थियों को राज्यपाल ने प्रदान किया लैपटॉप [wpse_comments_template]