इंडोनेशिया में देर रात कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.7

Indonesia :  इंडोनेशिया में देर रात 2 बजकर 18 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किये गये. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.7 मापी गयी. नेशनल सीस्मोलॉजी सेंटर के मुताबिक, भूकंप का केंद्र तलौद द्वीप में जमीन के अंदर 80 किलोमीटर की गहरायी में बताया जा रहा है. राहत की बात यह है कि इस भूकंप में अबतक किसी तरह की जनहानि की खबर नहीं है.

जापान में भूकंप के बाद सुनामी को लेकर जारी किया गया था अलर्ट

बता दें कि जापान में नये साल में एक के बाद एक भूकंप के झटके महसूस किये गये थे. नेशनल सीस्मोलॉजी सेंटर के मुताबिक, 90 मिनट यानी डेढ़ घंटे के अंदर जापान में 4.0 या उससे ज्यादा तीव्रता वाले भूकंप के 21 झटके आये थे. यहां 7.6 तीव्रता वाला भूकंप भी आया था. इसके  बाद सरकारी प्रसारक एनएचके ने जापान सागर तट में सुनामी को लेकर चेतावनी जारी की थी. इसके अलावा निगाटा, टोयामा, यामागाटा, फुकुई और ह्योगो प्रांत में भी सुनामी का अलर्ट जारी किया गया था.

म्यांमार और लद्दाख की भी कांपी थी धरती

साल 2024 में म्यांमार और भारत के लद्दाख की भी धरती कांपी थी.  म्यांमार में 2 जनवरी को 3 बजकर 15 मिनट  पर भूकंप के झटके महसूस हुए थे. रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 4.3 मापी गयी थी. इस भूकंप का केंद्र म्यांमार में जमीन के अंदर 85 किलोमीटर की गहरायी में था. वहीं 1 जनवरी को 10 बजकर 15 मिनट पर भारत के लद्दाख में भी भूकंप का हल्के झटके महसूस किये गये थे. एनसीएस के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.6 मापी गयी थी. इसका केंद्र जमीन के अंदर 10 किलोमीटर की गहरायी में था. [wpse_comments_template]