सिक्किम और बिहार के किशनगंज में भूकंप के झटके, लोग  घरों से बाहर निकले

Gangtok : सिक्किम और बिहार के किशनगंज में शुक्रवार सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये. .रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.5 मापी गयी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि भूकंप के झटके सुबह छह बजकर 57 मिनट पर महसूस किये गये. और इसका केंद्र पश्चिम सिक्किम के सोरेंग शहर से दो किलोमीटर दूर जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई पर था.

सिक्कम भूकंप के लिहाज से उच्च जोखिम वाला क्षेत्र है

भूकंप के झटके हालांकि हल्के थे लेकिन लोग भयभीत होकर घरों से बाहर निकल आये. कुछ देर के लिए लोगों के बीच अफरातफरी का माहौल देखने को मिला.  सिक्कम भूकंप के लिहाज से उच्च जोखिम वाला क्षेत्र है. राज्य में 18 सितंबर 2011 को 6.9 तीव्रता का भूकंप आया था जिसमें 100 से अधिक लोग मारे गए थे और संपत्ति को काफी नुकसान हुआ था.