अफगानिस्तान में भूकंप से भारी तबाही, 950 लोगों की मौत की खबर, पाकिस्तान के पेशावर, इस्‍लामाबाद, लाहौर में भी धरती हिली

 Kabul/Islamabad : अफगानिस्‍तान और पाकिस्‍तान से आज बुधवार सुबह बुरी खबर आयी है. यहां भीषण भूकंप से भारी तबाही मचने की सूचना है. न्यूज एजेंसियों के अनुसार भूकंप की वजह से अफगानिस्तान में अब तक 950 लोगों की मौत हुई है. वहीं 610 के करीब लोग जख्मी हैं. आपदा प्रबंधन विभाग के डिप्टी मिनिस्टर मौलवी शरफुद्दीन ने भी 950 लोगों की मौत  की बात मानी है. भूकंप पक्तिका (Paktika) और खोस्त (Khost) प्रांत में आया था. जानकारी के अनुसार भूकंप रिक्‍टर पैमाने पर 6.1 की तीव्रता वाला था. भूकंप के झटके लगने से लोग दहशत में आ गये और सड़कों पर निकल आये.

भूकंप का केंद्र दक्षिणी पूर्वी अफगानिस्‍तान के खोस्‍त शहर से 44 किमी दूर था 

पाकिस्‍तान में भी अफगानिस्‍तान से सटे कई इलाकों में बर्बादी होने की बात कही जा रही है. अमेरिकी जिओलॉजिकल सर्वे की रिपोर्ट के अनुसा भूकंप का केंद्र दक्षिणी पूर्वी अफगानिस्‍तान के खोस्‍त शहर से 44 किमी दूर था.  हालांकि  शुरुआत में 255 लोगों के मारे जाने की बात कही जा रही थी. भूकंप के ये झटके पाकिस्तान में भी महसूस किये गये थे. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई थी. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान (Afghanistan Quake) के दक्षिणपूर्व में था. इसे भी पढ़ें : बुलडोजर">https://lagatar.in/ups-yogi-governments-affidavit-in-sc-on-bulldozer-action-said-action-has-been-taken-as-per-rules/">बुलडोजर

कार्रवाई पर UP की योगी सरकार का SC में हलफनामा, कहा- नियमों केअनुसार कार्रवाई की गयी है

खोस्‍त से भारी तबाही की तस्‍वीरें सामने आ रही हैं

भूकंप के कारणअफगानिस्‍तान के पाकटीका प्रांत में भारी तबाही मची है. यहां 50 से ज्‍यादा लोगों के मारे जाने की सूचना है. अफगान मीडिया के अनुसार खोस्‍त में भारी तबाही की तस्‍वीरें सामने आ रही हैं. पाकिस्‍तान के खैबर पख्‍तूनख्‍वा प्रांत में एक व्‍यक्ति की मौत हुई है. पाकिस्‍तानी समयानुसार सुबह 1:54 मिनट पर यह भूकंप आया था. पाकिस्‍तान में पेशावर, इस्‍लामाबाद, लाहौर और पंजाब तथा खैबर पख्‍तूनख्‍वा प्रांत के अन्‍य हिस्‍सों और भारत तक इस जोरदार भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं. भूकंप की वजह कई अफगानी इलाके बर्बाद हो गये हैं. यूरोपीय भूकंप केंद्र का अनुमान है कि इसके झटके लगभग 500 किलोमीटर तक के इलाके में महसूस किये गये हैं. इससे पहले पिछले शुक्रवार को पाकिस्‍तान के कई शहरों में रिक्‍टर पैमाने पर 5 की तीव्रता वाला भूकंप आया था

बचावकर्मी हेलिकॉप्‍टर से इलाके में पहुंच गये हैं.

अफगानिस्‍तान की न्‍यूज एजेंसी बख्‍तार ने  भारी तबाही की सूचना दी है. एजेंसी ने बताया कि बचावकर्मी हेलिकॉप्‍टर से इलाके में पहुंच गये हैं. तालिबान सरकार के उप प्रवक्‍ता बिलाल करीमी ने कहा, पाकटीका प्रांत में 4 जिलों में भीषण भूकंप आया है. इसमें सैकड़ों की तादाद में लोग मारे गये हैं और दर्जनों घर तबाह हो गये हैं. हम सभी सहायता देने वाली एजेंसियों से अनुरोध करते हैं कि वे अपने दल को इलाके में भेजें ताकि और ज्‍यादा विनाश से बचा जा सके. इसे भी पढ़ें :  द्रौपदी">https://lagatar.in/cm-naveen-patnaik-came-in-support-of-draupadi-murmu-said-it-is-a-proud-moment-for-odisha/">द्रौपदी

मुर्मू के समर्थन में आये सीएम नवीन पटनायक, कहा, यह ओडिशा के लिए गर्व का क्षण
  [wpse_comments_template]