राज्यसभा में दिल्ली उच्च न्यायालय के जज के घर से नगदी मिलने की गूंज, कांग्रेस ने मुद्दा उठाया

 NewDelhi : आज शुक्रवार को राज्यसभा में कांग्रेस ने दिल्ली उच्च न्यायालय के उस जज का मुद्दा उठाया, जिनके घर में लगी आग बुझाने गये दमकलकर्मियों को भारी संख्या में नगद राशि मिली. कांग्रेस सासंद जयराम रमेश ने सभापति जगदीप धनखड़ के समक्ष मुद्दा उठाते हुए कहा कि आज सुबह हमने दिल्ली उच्च न्यायालय के एक न्यायाधीश के आवास पर भारी मात्रा में नकदी मिलने के चौंकाने वाले मामले के बारे में पढ़ा.

सभापति ने बार-बार न्यायिक जवाबदेही की तात्कालिकता पर सवाल उठाये हैं

जयराम रमेश ने  कहा कि आपने(सभापति) बार-बार न्यायिक जवाबदेही की तात्कालिकता पर सवाल उठाये हैं. वास्तव में, आपने इस मुद्दे पर सदन के नेता को निर्देश दिया है. मेरा अनुरोध है कि आप इस पर कुछ टिप्पणियां करें और सरकार को न्यायिक जवाबदेही बढ़ाने के लिए एक प्रस्ताव लाने के लिए आवश्यक निर्देश दें. जयराम रमेशने याद दिलाया कि इससे पहले, इलाहाबाद उच्च न्यायालय के एक न्यायाधीश द्वारा की गयी कुछ टिप्पणियों के संबंध में 50 सांसदों ने आपको एक नोटिस सौंपा था. इसे भी पढ़ें : दिल्ली">https://lagatar.in/huge-cash-found-after-fire-in-delhi-high-court-judges-bungalow-supreme-court-collegium-transferred-it-to-allahabad/">दिल्ली

हाई कोर्ट के जज के बंगले में आग के बाद मिला भारी कैश, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने किया इलाहाबाद ट्रांसफर