ECIL ने ऑफिस असिस्टेंट सहित विभिन्न पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

LagatarDesk : इलेक्ट्रॉनिक्स">http://www.ecil.co.in/">इलेक्ट्रॉनिक्स

कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने कॉन्ट्रैक्ट आधार पर जूनियर आर्टीशनर, साइंटिफिक असिस्टेंट-ए और ऑफिस असिस्टेंट पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के आधार पर होगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 17 और 18 अप्रैल को वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए जा सकते हैं.

इसे भी पढ़े :https://english.lagatar.in/8-laborers-returned-home-from-dubai-3-still-hostage/46985/https://english.lagatar.in/8-laborers-returned-home-from-dubai-3-still-hostage/46985/">https://english.lagatar.in/8-laborers-returned-home-from-dubai-3-still-hostage/46985/

/>

महत्वपूर्ण तिथि

वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन 17 और 18 अप्रैल 2021 को होगी.

पोस्ट डिटेल

साइंटिफिक असिस्टेंट24
जूनियर आर्टीशनर86
 ऑफिस असिस्टेंट 1

 शैक्षिक योग्यता

उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स या इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के आधार पर होगा. वॉक-इन-इटरव्यू में शामिल होने से पहले उम्मीद्वार क्वालीफिकेशन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी देख लें. कैंडिडेट ECIL के ऑफिशियल वेबसाइट http://www.ecil.co.in

पर जाकर नोटिफिकेशन डिटेल देख सकते हैं.

सैलरी डिटेल

साइंटिफिक असिस्टेंट20,802 प्रतिमाह
जूनियर आर्टीशनर18, 882
ऑफिस असिस्टेंट20,802

आयु सीमा

उम्मीदवारों का अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष होनी चाहिए.

इंटरव्यू वेन्यू

Atomic Energy Central School, RMP Yelwal Colony, Hunsur Road, Yelwal Post, Mysore – 571130