Lagatar Desk : इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ईडी) ने हरियाणा कांग्रेस के पूर्व विधायक धर्म सिंह छोकर को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार, धर्म सिंह को रविवार को दिल्ली के होटल शांगरी-ला से गिरफ्तार किया गया है. बताया जाता है कि कांग्रेसी नेता लंबे समय से फरार चल रहे थे. ईडी ने छोकर को मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में गिरफ्तार किया है. वह करीब 1500 करोड़ रुपये के कथित घोटाले मामले के आरोपी हैं. उन्हें आज सोमवार को गुरुग्राम की एक अदालत में पेश किया जायेगा. छोकर पानीपत जिले की समालखा सीट से पहले विधायक रह चुके हैं. पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने उन्हें फिर से इसी सीट से चुनाव लड़ने का मौका दिया, लेकिन वे चुनाव हार गये. https://twitter.com/PTI_News/status/1919252081849811414