Ranchi : जेल में बंद ग्रामीण विकास विभाग के पूर्व चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के खिलाफ दाखिल प्रॉसिक्यूशन कंप्लेन (PC) पर ईडी कोर्ट ने संज्ञान लिया है. इसके साथ ही कोर्ट ने वीरेंद्र राम के पिता गेंदा राम और पत्नी राजकुमारी देवी को समन जारी किया है. अब कोर्ट इस केस में ट्रायल की प्रक्रिया शुरू कर सकता है. बता दें कि ईडी ने 21 अप्रैल को पीएमएलए कोर्ट (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) के विशेष न्यायधीश प्रभात कुमार शर्मा की अदालत में प्रॉसिक्यूशन कंप्लेन दाखिल किया था. ED ने जो PC दाखिल की थी, उसमें वीरेंद्र राम के अलावा टेंडर मैनेज कर अवैध कमाई करने वाले लोगों के बारे में भी जानकारी दी गयी है. साथ ही किस-किस को कितना हिस्सा मिलता था और किसकी क्या भूमिका थी, यह जानकारी भी प्रॉसिक्यूशन कंप्लेन में दी गयी है.
(पढ़ें, गया">https://lagatar.in/gaya-woman-commits-suicide-with-three-children-mourning-spread/">गया
: महिला ने तीन बच्चों के साथ की आत्महत्या, पसरा मातम) 22 फरवरी को ईडी ने इंजीनियर वीरेंद्र राम को किया था गिरफ्तार
बता दें कि ईडी ने बीते 22 फरवरी को आय से अधिक संपत्ति मामले में इंजीनियर वीरेंद्र राम को गिरफ्तार किया था. इससे एक दिन पहले 21 फरवरी को ईडी ने पूर्व चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के 24 ठिकानों पर छापेमारी थी. छापेमारी के दौरान ईडी को लगभग डेढ़ करोड़ के जेवरात सहित देश के कई शहरों में करोड़ों के निवेश से जुड़े दस्तावेज बरामद किये थे. इस केस में ईडी वीरेंद्र राम के रिश्तेदार आलोक रंजन को भी गिरफ्तार कर चुकी है.
इसे भी पढ़ें : आईएएस">https://lagatar.in/characters-of-ias-image/">आईएएस
छवि के कितने किरदार… [wpse_comments_template]