सीएम के प्रेस सलाहकार के घर ईडी की छापेमारी,लॉकर खोलने वाले मिस्त्री को बुलाया

Ranchi: सीएम के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद के आवास पर ईडी की छापेमारी चल रही है. इसी क्रम में ईडी ने लॉकर खोलने वाले मिस्त्री को बुलाया गया. लॉकर खोलने के बाद मिस्त्री फिर चला गया. गौरतलब है कि बुधवार की सुबह सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू, साहिबगंज के डीसी रामनिवास यादव समेत उनके कई करीबियों के ठिकानों पर ईडी की टीम छापेमारी कर रही है. रातू रोड के शिवपुरी स्थित अभिषेक प्रसाद के घर पर बुधवार सुबह दो गाड़ियों से ईडी की टीम पहुंचकर छापेमारी कर रही है. सीएम के प्रेस सलाहकार के घर के बाहर सुरक्षाबल भी तैनात हैं. किसी को अंदर से बाहर और बाहर से अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर ईडी की टीम सीएम के मित्र कहे जाने वाले विनोद कुमार के पिस्का मोड़ स्थित आवास पहुंचकर छापेमारी कर रही है. इसके अलावा साहेबगंज डीसी रामनिवास यादव, डीएसपी राजेंद्र दुबे समेत अन्य लोगों के ठिकानों पर भी ईडी की टीम छापेमारी कर रही है. https://www.youtube.com/watch?v=aplVis9BYrM

इसे भी पढ़ें -झारखंड">https://lagatar.in/ed-preparing-for-big-action-in-jharkhand-a-crpf-contingent-deployed-in-reserve/">झारखंड

में बड़ी कार्रवाई की तैयारी में ED! CRPF की एक टुकड़ी रिजर्व में तैनात
[wpse_comments_template]