शिक्षा समाज के लिए सबसे ज्यादा जरूरी : दुलाल भुइयां

Giridih: जिले के गावां प्रखंड स्थित खेरडा चौक के पास अखिल भारतीय भुइयां समाज कल्याण समिति, गावां व सतगावां प्रखंड की ओर से शबरी जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का संचालन कौलेश्वर भुइयां ने किया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री सह भुइयां समाज कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष दुलाल भुइयां के अलावे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नुनुलाल भुइयां, गिरिडीह जिलाध्यक्ष लालो भुइयां, कोडरमा जिलाध्यक्ष गाजो मुशहर एवम जिप सदस्य राजेन्द्र चौधरी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे. कार्यक्रम का शुभारंभ माता शबरी के चित्र पर दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन कर किया गया. कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्रों के द्वारा संगीत नृत्य व एकांकी आदि प्रस्तुत किया गया. इसे भी पढ़ें- चाईबासा">https://lagatar.in/kolhan-level-media-workshop-organized-on-the-land-of-chaibasa/34871/">चाईबासा

की धरती पर कोल्हान स्तरीय मीडिया वर्कशॉप का आयोजन [caption id="attachment_34893" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/03/11-9.jpg"

alt="खेरडा चौक पर शबरी जयंती कार्यक्रम में शामिल जनता" width="600" height="400" /> खेरडा चौक पर शबरी जयंती कार्यक्रम में शामिल जनता[/caption]

दुलाल भुइयां ने अपने विचार साझा किये

कार्यक्रम में विचार व्यक्त करते हुए पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां ने कहा कि, समाजिक बदलाव के लिए शिक्षा अत्यंत आवश्यक है. समाज के लोग आधी रोटी खायें, लेकिन अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दें. सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आप तभी उठा पायेंगे, जब आपके बच्चे शिक्षित होंगे. उन्होंने कहा कि समाज के लोगों को नशापान आदि से भी परहेज करते हुए स्वच्छता व संस्कार पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है. माता शबरी ने विवाह से इसलिए इनकार कर दिया था, क्योंकि उसके विवाह में दर्जनों पशुओं की बली बारात के भोजन हेतु करने की तैयारी चल रही थी. माता शबरी का जीवन चरित्र हम-सब के लिए अनुकरणीय है. उन्होंने कहा कि अपने हक व अधिकार को प्राप्त करने के लिए समाज के लोगों को संगठित होने की आवश्यकता है. उन्होंने समाज के अंदर व्याप्त अंधविश्वास तिलक दहेज जैसी कुरूतियों को भी दूर करने पर बल दिया. इसे भी पढ़ें- झरिया">https://lagatar.in/bhumi-pujan-of-water-treatment-plant-by-jharia-mla-purnima-neeraj-singh/34857/">झरिया

विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के हाथ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का भूमि पूजन [caption id="attachment_34894" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/03/22-3.jpg"

alt="दुलाल भुइयां ने अपने विचार साझा किये" width="600" height="400" /> दुलाल भुइयां ने अपने विचार साझा किये[/caption]

शबरी जयंती कार्यक्रम में शामिल लोग

मौके पर समाज के राष्ट्रीय सह सचिव इन्द्रदेव राम भुइयां, रंजित भुइयां, महेन्द्र बिहारी आदि ने भी अपने विचार धर्म-कर्म किए जबकि कार्यक्रम को सफल बनाने में अर्जुन भुइयां दिलीप भुइयां विजय भुइयां, देवकी भुइयां, चांदो भुइयां, सुरेश भुइयां, प्रकाश भुइयां, सुखदेव भुइयां, बुधन भुइयां, मंजू देवी, नारायण भुइयां, सुरेन्द्र भुइयां, बाली भुइयां, कमलेश भुइयां, छोटेलाल भुइयां, अशोक भुइयां, रामधनी भुइयां सरयू भुइयां,चंदेश्वर भुइयां, राजेन्द्र भुइयां आदि का योगदान सराहनीय रहा. इसे भी पढ़ें- हजारीबाग:">https://lagatar.in/hazaribagh-sui-on-needle-registrar-in-the-case-of-the-arrest-of-rti-activist-rajesh-mishra/34841/">हजारीबाग:

RTI एक्टिविस्ट राजेश मिश्रा की गिरफ्तारी के मामले में शक की सुई रजिस्ट्रार पर