शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी कोरोना पॉजिटिव, छह दिन पहले मोदी के साथ की थी बैठक

NewDelhi : एक और केंद्रीय मंत्री कोरोना संक्रमित हो गए हैं. शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की कोविड रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. उन्होंने 14 अप्रैल को पीएम मोदी और शिक्षा मंत्रालय और CBSE के अफसरों के साथ एक अहम बैठक भी की थी. उन्होंने बुधवार को सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी शेयर की. उन्होंने लिखा है, मैं कोरोना पॉजिटिव हो गया हूं, जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, उनसे अनुरोध है कि वह कोरोना के नियमों का पालन करें और खुद का टेस्ट कराएं.

2 लाख 94 हजार 115 लोग संक्रमित पाए गए

देशभर में मंगलवार को कोरोना के आंकड़ों का नया रिकॉर्ड दर्ज किया गया. पहली बार एक दिन के अंदर सबसे ज्यादा नए मरीज मिले, सबसे ज्यादा मौतें हुईं और ठीक होने वालों का भी रिकॉर्ड बना. पिछले 24 घंटे के अंदर 2 लाख 94 हजार 115 लोग संक्रमित पाए गए. पिछले साल कोरोना की शुरुआत से लेकर अब तक एक दिन में मिले मरीजों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है.