झारखंड में नई शिक्षा नीति का असर: कॉलेजों में इंटरमीडिएट की पढ़ाई पर रोक

राज्यपाल के आदेश के बाद कॉलेजों में अब नहीं होंगे नए नामांकन  

Ranchi : झारखंड में नई शिक्षा नीति लागू होने के बाद कॉलेजों में इंटरमीडिएट (11वीं-12वीं) कक्षाओं के संचालन पर राज्यपाल के स्तर से सख्त निर्देश जारी कर दिए गए हैं. राज्यपाल सचिवालय की चिट्ठी के अनुसार, यह फैसला नई शिक्षा नीति के अनुपालन में लिया गया है, जिसके तहत 11वीं और 12वीं की पढ़ाई अब स्कूल स्तर तक ही सीमित रहेगी.

अब किसी भी महाविद्यालय में इंटरमीडिएट में नया नामांकन नहीं लिया जाएगा. जिन छात्रों ने पहले से किसी कॉलेज में नामांकन लिया था और 11वीं की पढ़ाई पूरी कर ली है, उन्हें वहीं से 12वीं की पढ़ाई पूरी करने की अनुमति दी गई है. यदि किसी कॉलेज में इस आदेश का उल्लंघन कर इंटर की कक्षाएं चलाई जाती हैं, तो संबंधित प्राचार्य के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

इधर, विधायक सरयू राय ने कहा है कि झारखंड में 12वीं के विद्यार्थियों के लिए राहत भरी खबर है. नई शिक्षा नीति के आलोक में राजभवन द्वारा जारी पूर्व के आदेश में संशोधन किया गया है. अब 12वीं के विद्यार्थी उन्हीं कॉलेजों में पढ़ाई जारी रख सकेंगे, जहां वे पहले से पढ़ाई कर रहे हैं. राज्यपाल के प्रधान सचिव नितिन मदन कुलकर्णी द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि जिन छात्रों ने पहले से किसी महाविद्यालय में नामांकन लिया था और 11वीं की पढ़ाई पूरी कर ली है, उन्हें वहीं से 12वीं की पढ़ाई पूरी करने की अनुमति दी गई है.