इंटरमीडिएट शिक्षा को लेकर समस्या का समाधान निकालने की कवायद, विधायक सरयू राय की पहल

 Ranchi : विधायक सरयू राय ने इंटरमीडिएट शिक्षा को लेकर उत्पन्न समस्या का समाधान निकालने के लिए पहल की है. उन्होंने जमशेदपुर के अंगीभूत महाविद्यालयों के प्राचार्यों और इंटरमीडिएट से जुड़े शिक्षकों के साथ बैठक की.

 

राजभवन द्वारा जारी किये गये निर्देश के अनुसार नयी शिक्षा नीति के तहत इंटरमीडिएट शिक्षा को महाविद्यालयों से अलग करने का निर्णय लिया गया है. इससे उन विद्यार्थियों के सामने समस्या उत्पन्न हो गयी है,  जो पहले से जैक में पंजीकृत हैं.

 

समाधान की दिशा में प्रयास 

 

बैठक में निर्णय लिया गया कि राज्य सरकार राजभवन के निर्देश में आंशिक संशोधन करने के लिए पहल करे. इससे 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों का भविष्य सुरक्षित हो सकेगा. विधायक सरयू राय ने उच्च शिक्षा मंत्री और राज्यपाल के प्रधान सचिव से दूरभाष पर बातचीत की और समस्या का समाधान निकालने के लिए सहमति प्राप्त की.

 

संभावित समाधान

 

राज्य सरकार द्वारा राज्यपाल को आग्रह पत्र भेजा जा सकता है कि राजभवन द्वारा जारी निर्देशित किए गए परिपत्र को इस हद तक संशोधित कर दिया जाये कि 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों पर यह लागू नहीं होगा. इससे विद्यार्थियों को अपने वर्तमान महाविद्यालय में ही 12वीं की पढ़ाई पूरी करने का अवसर मिलेगा.