कतर के जेल में बंद आठ पूर्व भारतीय नौसैनिक रिहा, सात अपने वतन लौटे

NewDelhi :  कतर के जेल में बंद आठ पूर्व भारतीय नौसैनिकों को रिहा कर दिया गया है. इनमें से सात अपने वतन भारत लौट आये हैं. अपनी सरजमीं पर लौटने ही सभी पूर्व नौसैनिकों ने भारत माता की जय के नारे लगाये.  सभी जासूसी के आरोप में कतर के जेल में बंद थे. इनमें कैप्टन नवतेज सिंह गिल, कैप्टन सौरभ वशिष्ठ, कमांडर पूर्णेंदु तिवारी, कैप्टन बीरेंद्र कुमार वर्मा, कमांडर सुगुनाकर पकाला, कमांडर संजीव गुप्ता, कमांडर अमित नागपाल और नाविक राकेश शामिल हैं. सभी कतर में अलदाहरा ग्लोबल टेक्नोलॉजीज एंड कंसल्टेंसी में काम कर रहे थे. यह कंसल्टेंसी सर्विसेज और रक्षा सेवा प्रदान करती है.

विदेश मंत्रालय ने अमीर शेख के फैसले की सराहना की

विदेश मंत्रालय ने कतर के अमीर शेख के फैसले की सराहना की है. साथ ही वहां जेल में बंद पूर्व भारतीय नौसेनिकों की वतन वापसी पर स्वागत किया है. मंत्रालय ने कहा कि भारत सरकार कतर में हिरासत में लिये गये दहरा ग्लोबल कंपनी के लिए काम करने वाले आठ भारतीय नागरिकों की रिहाई का स्वागत करती है. उन आठ लोगों में से सात भारत लौट आये हैं. हम इन नागरिकों की रिहाई और घर वापसी को सक्षम करने के लिए कतर के अमीर शेख के फैसले की सराहना करते हैं. [wpse_comments_template]