बेस्ट फ्रेंड के लिए एकता कपूर ने रखी बेबी शावर पार्टी

LagatarDesk: टेलीविजन क्वीन एकता कपूर आये दिन अपने दोस्तों के साथ पार्टीज में नजर आती हैं. एकता अपने क्लोज फ्रेंड्स के लिए भी पार्टीज प्लान करती हैं. एक्ट्रेस अनिता हसनंदानी और एकता कपूर की दोस्ती तो जगजाहिर है. अनिता हसनंदानी जल्दी ही मां बनने वाली हैं. इसे भी पढ़ें: ">https://lagatar.in/kisan-agitation-facebook-account-block-of-kisan-ekta-morcha-restored-what-is-the-reason/11268/">

 किसान आंदोलन :  किसान एकता मोर्चा का फेसबुक एकाउंट ब्लॉक, फिर बहाल, वजह क्या!   इस बीच अनिता हसनंदानी की प्रेग्नेंसी के लिए उनकी करीबी दोस्त और टीवी सीरियल निर्माता एकता कपूर ने गोद भराई की रस्म का आयोजन किया. अनिता को उनके करीबी दोस्तों से खूब प्यार मिल रहा है. अनिता को बधाई देने के लिए एकता कपूर के घर पर दोस्तों की भारी भीड़ लगी है. [caption id="attachment_11287" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2020/12/ekta-anirta.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> एकता कपूर और अनिता हसनंदानी की दोस्ती पूरे टीवी इंडस्ट्री में मशहूर है[/caption]

उर्वशी ढोलकिया समेत पहुंचे कई जाने-माने सेलेब्स

पार्टी की कई खूबसूरत तस्वीरों के साथ-साथ कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर छाये हुये हैं. इस पार्टी में अनीता हसनंदानी पीले कलर की ड्रेस में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं. अनीता के बेबी शॉवर में उनके पति रोहित रेड्डी के अलावा क्लोज फ्रेंड उर्वशी ढोलकिया, एकता कपूर, पत्नी अंकिता भार्गव के संग करण पटेल, करिश्ता तन्ना, पर्ल वी पूरी, सनाया ईरानी, क्रिस्टल डिसूजा, रिध्दिमा पंडित, अदिति भाटिया सहित कई सेलेब्स ने शिरकत की थी. इसे भी पढ़ें: DM">https://lagatar.in/devendra-manjhis-struggle-story-will-be-seen-in-dm-ek-yodhha-film/11263/">DM

एक योद्धा फिल्म में दिखेगी देवेंद्र मांझी की संघर्ष कथा [caption id="attachment_11291" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2020/12/anita2-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियोज हो रही है वायरल[/caption]  

बेहद क्यूट अंदाज में एकता ने रखी थीम पार्टी

अनिता के लिए एकता कपूर ने अपने घर पर शानदार पार्टी रखी थी. पार्टी के वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. अनिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वे अपने दोस्तों के साथ बहुत खुश नजर आ रही हैं. पार्टी में एक प्यारा सा पीले सितारों से सजा केक था. केक में चॉकलेट और क्रीम का बना आधा चांद और बेबी स्टैच्यू भी था. [caption id="attachment_11289" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2020/12/cake.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> बेहद क्यूट अंदाज में एकता ने रखी थीम पार्टी[/caption]