Dhanbad : धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/dhanbad-graduation-fee-structure-will-change-in-bbmku-announced-after-the-consent-of-the-vice-chancellor/">(Dhanbad)
के बरवाअड्डा, मेमको और और आसपास के इलाके में 5 अगस्त को भी बिजली संकट जारी रहा. लोग दिन भर उमस भरी गर्मी से परेशान रहे. व्यावसायिक कार्य भी पूरी तरह ठप्प रहे. विभाग के कार्यपालक अभियंता मृणाल गौतम ने बताया कि गुरुवार की देर शाम गोविंदपुर के कांड्रा सब स्टेशन में 5 एमवीए के ट्रांसफॉर्मर में खराबी आने से समस्या आई है. ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी आने के कारण क्वॉयल पूरी तरह से जल गया है. इसे बदल कर नया ट्रांसफॉर्मर लगाने का काम चल रहा है. 6 अगस्त को इसे पूरा कर क्षेत्र में बिजली आपूर्ति सामान्य कर ली जाएगी. अभी सिंगल ट्रांसफॉर्मर से बिजली आपूर्ति की जा रही है. बड़ा इलाका होने के कारण लोडशेडिंग करनी पड़ रही है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-the-criminals-ran-away-from-the-womans-neck-just-400-meters-away-from-jorapokhar-police-station/">धनबाद
: जोड़ापोखर थाना से महज 400 मीटर दूर महिला के गले से चेन झपट भागे अपराधी [wpse_comments_template]