Ranchi : एक जुलाई को रांची के अधिकांश इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. इस सबंध में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने सूचना जारी की है. जारी सूचना में बताया है बिजली आपूर्ति भूमिगत केबल से जुड़े रखरखाव कार्यों के कारण होगी.
इन इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी
दोपहर 02 बजे से शाम 04 बजे तक (थड़पखना, एचबी रोड, चडरी, और बीएसएनएल)
सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक (अंजुमन कॉलोनी, कोनका रोड, कोनका श्रीराम टोली, सेंट्रल स्ट्रीट, इमली टोला, चर्च कॉम्प्लेक्स, सैनिक मार्केट, बेलियर अपार्टमेंट, राज हॉस्पिटल, और रोस्पा टावर, कैपिटल हिल)