पानी की पाइप उठाकर खुद ही नहाने लगा हाथी, वीडियो वायरल

Lagatar Desk: सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ ना कुछ देखने को मिलता रहता है. कब क्या देखने को मिल जाए कह नहीं सकते. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक हाथी बिना किसी की सहायता के खुद से नहाते नजर आ रहे हैं और वो भी पाइप की सहायता से. हाथीकी समझदारी को खूब पसंद किएक यूजर ने लिखा, `हाथी बहुत ही समझदार जानवर होता है.` एक यूजर ने लिखा, `हाथियों की रक्षा करनी चाहिए उन्हें नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए. तो वहीं एक ने लिखा है आत्मनिर्भर गजराज. सोशल मीडियो प्लेटफॉर्म पर इस वीडियो को भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, `इनको कैद में रखने का समर्थन नहीं करता हूं लेकिन हाथियों की बुद्धि की दाद देनी होगी. अद्भुत जीव, ये खुद ही नहा रहे हैं.` इसे भी पढ़ेंजमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-dead-body-of-kadmas-youth-found-near-bishtupur-mall-fear-of-murder/">जमशेदपुर

: कदमा के युवक का बिष्टुपुर मॉल के पास मिला शव, हत्या की आशंका
[wpse_comments_template]