मस्क की टेस्ला">https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%8F%E0%A4%B2%E0%A4%A8_%E0%A4%AE%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%95">टेस्ला
कंपनी का एंट्री हो चुकी है. टेस्ला इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी है. कंपनी ने कर्नाटक में अपना रजिस्ट्रेशन भी करा लिया है. टेस्ला कंपनी ऑटोमोबाइल सेक्टर के अलावा स्पेस">https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%AA%E0%A5%87%E0%A4%B8%E0%A4%8F%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%B8">स्पेस
एक्स टेलीकॉम सेक्टर पर भी निवेश कर सकती है. ऐसे में टेलीकॉम सेक्टर पर राज कर रही जियो पर खतरा बढ़ सकता है. स्पेस एक्स के भारत में निवेस करने से ग्राहकों को फायदा हो सकता है. टेलीकॉम में ज्यादा निवेश होने का मतलब है कि ग्राहकों को सस्ता और फास्ट इंटरनेट मिल सकता है. इसे भी पढ़े:रांचीः">https://lagatar.in/ranchi-preparations-to-send-lalu-out-for-better-treatment-medical-board-agreed/20215/">रांचीः
लालू को बेहतर इलाज के लिए बाहर भेजने की तैयारी, मेडिकल बोर्ड ने दी सहमति
1000 से अधिक सेटेलाइट किए गए लांच
मस्क की स्पेस एक्स टेक्नोलॉजी कॉर्पोरेशन ने स्टारलिंक इंटरनेट सेवा के लिए अभी तक 1000 से अधिक सेटेलाइट लांच किये हैं. साथ ही कंपनी ने अमेरिका और इंग्लैंड में ग्राहकों के साथ कांट्रैक्ट करना भी शुरू कर दिया है. स्पेस एक्स के निवेशकों के अनुसार, स्टारलिंक इन-फ्लाइट इंटरनेट, समुद्री सेवाओं, चीन और भारत जैसे बड़े इंटरनेट उपभोक्ताओं को टारगेट करने की कोशिश कर रहा है. इसे भी पढ़े:जब">https://lagatar.in/when-raghuvar-knew-that-hemant-had-gone-to-delhi-with-money-in-the-charter-plane-why-did-he-not-give-information-to-customs-and-income-tax-department-saryu-rai/20214/">जबरघुवर जान रहे थे कि हेमंत पैसा लेकर चार्टर से गये हैं दिल्ली, तो जानकारी कस्टम और आयकर को क्यों नहीं दी : सरयू राय
सस्ते और तेज इंटरनेट को लोग कर रहे हैं पसंद
स्पेस एक्स ने अमेरिका के मिशिगन के दूर के इलाकों में राज्य में अपने नेटवर्क को टेस्ट किया. वहां के लोगों को जहां 15 से 20 M.B स्पीड मिलता था. वहीं अब 100 M.B का स्पीड मिलता है. साथ ही यह काफी किफायती भी है. 4 जी आने के बाद भी भारत के गांवों में इंटरनेट स्पीड में बहुत सुधार नहीं हुआ है. नेटवर्क की समस्या अब भी बरकार है. ऐसे में अगर स्पेस एक्स टेलीकॉम सेक्टर में जल्द उतरता है तो भारत उसके लिए एक बड़ा मार्केट बन सकता है. इसे भी पढ़े:चतरा">https://lagatar.in/chatra-sp-suspended-the-police-station-in-charge-of-taking-50-thousand-rupees-in-the-name-of-case/20208/">चतरा: केस के नाम पर 50 हजार रुपया और मोबाईल लेने वाले थाना प्रभारी को एसपी ने किया निलंबित
जियो से होगी सीधी टक्कर
भारत के टेलीकॉम सेक्टर पर रिलायंस जियो इस समय राज कर रही है. ऐसे में अगर एलन मस्क की कंपनी टेलीकॉम सेक्टर में निवेश करती है तो यहां उसकी सीधी टक्कर रिलायंस जियो से होगी. रिलायंस जियो के आने से जहां भारत में इंटरनेट यूजर्स बढ़े हैं, वहीं पहले के मुकाबले स्पीड भी तेज हुई है. भारत में इस समय 65 करोड़ एक्टिव इंटरनेट यूजर्स हैं. ये आंकड़ा औसतन रोजाना 12 जीबी डेटा यूज कर रहे हैं. इसे भी पढ़े:चुनावी">https://lagatar.in/pm-modi-visits-assam-bengal-during-election-season-gift-of-land-leases-to-one-lakh-6-thousand-landless-in-assam/20199/">चुनावीमौसम में पीएम मोदी असम, बंगाल दौरे पर, असम में एक लाख 6 हजार भूमिहीनों को जमीन के पट्टों की सौगात