दो औद्योगिक इकाइयों में ठनी, एक-दूसरे पर दर्ज कराया केस

Bokaro: व्यवसायिक प्रतिद्वंद्विता व आपसी रंजिश की वजह से दो औद्योगिक इकाइयों के बीच उत्पन्न विवाद में बालीडीह पुलिस ने शुक्रवार को परस्पर विरोधी प्राथमिकी दर्ज किया. इसमें दोनों ने पक्ष ने एक-दूसरे पर गतिरोध पैदा करने का आरोप लगाया है. बालीडीह औद्योगिक एरिया में स्थापित एचएन कंस्ट्रक्शन लिमिटेड कंपनी के प्रतिनिधि वीरेंद्र कुमार यादव की शिकायत पर सुंदरम स्टील प्राइवेट लिमिटेड के एमडी अनुराग सिंघानिया समेत अन्य पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. प्रसार">https://lagatar.in/prasar-bharati-vacancies-for-various-posts-apply-soon/48231/">प्रसार

भारती ने विभिन्न पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

मना करने पर धमकी दी जाती है

इसमें आरोप लगाया गया है कि आरोपी कंपनी के कर्मी उनके कंपनी के गेट पर हैवी गाड़ी लगाकर गेट को जाम कर देते हैं. मना करने पर गाली गलौज व धमकी दी जाती है. वहीं सुंदरम स्टील की ओर से तापस प्रधान की शिकायत पर एचएन कंस्ट्रक्शन के मालिक एचएन सिंह एवं अन्य को आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई है.

गेट जाम करने का आरोप

इसमें उसी तरह से उनकी कंपनी के गेट को गाड़ी लगाकर जाम करने की बात कही गई है. इसकी वजह से कोयले के रैक का आना-जाना बाधित हो गया है. पुलिस दोनों ओर से मिली शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है.