इंडिगो फ्लाइट की पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग, बिहार के सांसद और मंत्री भी थे मौजूद

Patna :  पटना से दिल्ली के लिए उड़ान भरी इंडिगो विमान की पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग हुई है. तकनीकी खराबियों की वजह से विमान को वापस पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड कराया गया है. इस दौरान विमान में बिहार के जेडीयू सांसद सुनील कुमार पिंटू, मंत्री संजय कुमार झा सहित कुल 187 यात्री सवार थे. सभी यात्रियों को दूसरे विमान से दिल्ली भेजा गया. लेकिन सांसद और मंत्री दिल्ली नहीं गये.

विमान ने दिल्ली के लिए भरी थी उड़ान

दरअसल इंडिगो की विमान संख्या 6e 2074 ने पटना से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी. टेकऑफ करने के बाद फ्लाइट के आगे के पहिये के हाइड्रोलिक काम नहीं कर रहे थे. जिसके कारण पहिये अंदर नहीं जा रहे थे. इसके बाद पायलट ने एटीसी से संपर्क किया और विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी. [wpse_comments_template]