छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एनकाउंटर, 18 से ज्यादा नक्सली ढेर

Raipur : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के कर्रेगुट्टा की दुर्गम पहाड़ियों में हुई मुठभेड़ में 18 से ज्यादा नक्सलियों को मारे जाने की खबर है. आंकड़ा अभी बढ़ सकता है . जानकारी के अनुसार मारे गये नक्सलियों के पास से हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की गयी है. बता दें कि पिछले दो सप्ताह से सुरक्षा बल बड़े पैमाने पर नक्सल-विरोधी ऑपरेशन चला रहे हैं. अभियान के तहत मंगलवार देर रात मुठभेड़ हुई, जिसमें सुरक्षा बलों ने कई नक्सलियों को मार गिराया. सूत्रों के अनुसार नक्सल विरोधी ऑपरेशन पिछले 15 दिनों से लगातार चलाया जा रहा है. अब तक कई नक्सलियों को ढेर किया जा चुका है. कर्रेगुट्टा क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति दुरूह होने के कारण तलाशी अभियान चुनौतीपूर्ण माना जाता है. सूत्रों के अनुसार अधिकारियों को इस क्षेत्र में कुछ शीर्ष नक्सली नेताओं और बटालियन नंबर एक की मौजूदगी की सूचना मिली थी. जिसके आधार पर ऑपरेशन को अंजाम दिया गया. हालांकि, इस मुठभेड़ को लेकर अभी स्थानीय पुलिस ने आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. कर्रेगुट्टा पहाड़ी क्षेत्र नक्सली गतिविधियों के लिए जाना जाता रहा है. इसे भी पढ़ें : ऑपरेशन">https://lagatar.in/pm-modi-held-a-cabinet-meeting-gave-information-about-operation-sindoor/">ऑपरेशन

सिंदूर : पीएम ने कैबिनेट बैठक में कहा, यह देश के लिए गर्व का पल