छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर एनकाउंटर, सुरक्षा बलों ने 31 नक्सलियों को मार गिराया, 2 जवान शहीद

Raipur : छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर इलाके से बड़ी खबर आयी है. सुरक्षा बलों जवानों और नक्सलियों के बीच कई घंटों से एनकाउंटर(नेशनल पार्क के सैंड्रा एरिया) जारी है. सबसे बड़ी बात कि एनकाउंटर में 31 वर्दीधारी नक्सली मार गिराये गये हैं. इनके शव बरामद किये गये हैं. मौके से ऑटोमैटिक हथियार भी मिले है. मारे गये नक्सलियों की संख्या और बढ़ सकती है. दो जवानों के शहीद होने की सूचना है. 2 जवान घायल हो गये हैं. उन्हें रेस्क्यू कर रायपुर लाया जा रहा है.

बीजापुर जिले के एडापल्ली इलाके में मुठभेड़ शुरू हुई

जानकारी के अनुसार बीजापुर जिले के एडापल्ली इलाके में मुठभेड़ शुरू हुई. मुठभेड़ वाले इलाके में अतिरिक्त फोर्स भेजी जा रही है. जवानों की टीम लगातार इलाके में सर्च अभियान चला रही है. डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा ने इस खबर की पुष्टि की है. मुठभेड़ में डीआरजी, एसटीएफ के जवान नक्सलियों से लोहा ले रहे हैं. सूत्रों के अनुसार नक्सलियों की नेशनल पार्क एरिया कमेटी फरसेगढ़ में एक्टिव है. मुठभेड़ के इलाके से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक पदार्थ भी बरामदगी हुई है. हालांकि अभी मारे गये नक्सलियों की पहचान नहीं हुई है. हर खबर के लिए हमें फॉलो करें  Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3