NewDelhi : जम्मू-कश्मीर में शोपियां जिले के जनमोहल्ला इलाके में गुरुवार को सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया. खबर है कि जवानों ने उन्हें ट्रैप कर लिया था. जब चारों तरफ से आतंकी घिर गये तो फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद जवानों ने मोर्चा संभाला और तीन आतंकियों को मार गिराया. सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच आज अवंतीपोरा के त्राल में भी मुठभेड़ होने की खबर है. अब तक कुल 5 आतंकी मारे गये हैं
बता दें कि इससे पहले बुधवार को भी दोपहर करीब तीन बजे शोपियां के इमाम साहिब में आतंकवादियों ने सुरक्षाकर्मियों पर फायरिंग की थी, लेकिन इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. गोलीबारी के बाद मची अफरातफरी के बीच आतंकी भाग निकले.
शोपियां में लगातार एनकाउंटर
शोपियां जिले में सुरक्षाबलों के जवान लगातार आतंकी मारे जा रहे हैं. सुरक्षाबलों ने 27 मार्च को वनगाम में हुए एनकांउटर में दो आतंकी मार गिराये थे. इससे पहले भी मनिहाल में 22 मार्च को हुई कार्रवाई में जवानों ने 4 आतंकियों को ढेर किया था.
NIA ने जम्मू एयरपोर्ट से आतंकी गिरफ्तार
बर है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने जम्मू एयरपोर्ट से आतंकी शाहिद नवीद को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार वह पुंछ का निवासी है. वह जम्मू-कश्मीर गजनवी बल आतंकी संगठन का सदस्य है.
बता दें कि पांच अप्रैल को भी बड़े ऑपरेशन में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ जम्मू एंड कश्मीर (ISJK) के आतंकी को गिरफ्तार किया था. उसके पास से एक पिस्तौल, 8 कारतूस और एक लाख 13 हजार रुपए की नकदी भी मिली थी.आतंकी की पहचान मलिक उमैद अब्दुल्ला निवासी यारीपोरा, कुलगाम के रूप में हुई थी.