बिल निकासी के नाम पर मांगी गई थी घूस
सहायक अभियंता अशोक कुमार परिवादी मानगोविंद यादव का बकाया टाइम एक्सटेंशन का 1.81 लाख रुपये की निकासी के एवज में मानगोविंद यादव से घूस की मांग की थी, जबकि परिवादी को देने को तैयार नहीं था.एसीबी से की गई शिकायत
सहायक अभियंता अशोक कुमार के द्वारा घूस मांगे जाने के बाद मानगोविंद यादव ने एसीबी रांची से इसकी शिकायत की थी.एसीबी रांची ने पूरे मामला का सत्यापन कराया, सत्यापन के दौरान सहायक अभियंता अशोक कुमार के द्वारा घूस मांगे जाने की बात सही पाई गई. जिसके बाद एसीबी रांची की टीम ने कार्रवाई करते हुए सहायक अभियंता को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. https://english.lagatar.in/ranchis-auto-drivers-dont-care-about-the-corona-guideline/46161/https://english.lagatar.in/kovid-investigation-worker-did-not-reach-rims-a-sample-collection-of-just-50-people-took-place/46162/
https://english.lagatar.in/koderma-police-arrested-three-accused-for-revealing-baleshwar-murder-case/46150/