पलामू में व्हाइट फंगस की एंट्री, पुष्टि के बाद रिम्स में इलाजरत

Palamu:  राज्य में ब्लैक फंगस के बाद अब व्हाइट फंगस भी पांव पसारने लगा है. रांची के बाद अब पलामू में भी एक व्हाइट फंगस से संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है. चैनपुर क्षेत्र के 65 वर्षीय व्यक्ति व्हाइट फंगस पाया गया. जिसकी पुष्टि ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉ राकेश कुमार ने की है.

इसे भी पढ़ें- ब्लैक">https://lagatar.in/one-person-from-hazaribagh-died-due-to-black-fungus-treatment-was-going-on-in-ranchi/70494/">ब्लैक

फंगस से हजारीबाग के एक व्यक्ति की मौत, रांची में चल रहा था इलाज

डॉक्टर राकेश कुमार ने बताया है उनके क्लीनिक में चैनपुर इलाके से आंख की समस्या को लेकर 65 वर्षीय एक मरीज आये थे. जो व्हाइट फंगस से संक्रमित पाये गये हैं. मरीज की एक आंख की रौशनी जा चुकी है और आंख फूल रहा है. डॉक्टर ने एंडोस्कोपी कर देखा तो पता चला कि वो व्हाइट फंगस से ग्रसित हैं. मेदिनीनगर में प्रॉपर इलाज नहीं होने के कारण उसे बेहतर इलाज के लिए रांची भेज दिया गया है. फिलहाल रिम्स में मरीज का इलाज चल रहा है.

[wpse_comments_template]