विधायक बनने के बाद भी जयराम महतो की दादी बेच रही सब्जी, फोटो वायरल
Ranchi : झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) प्रमुख और विधायक जयराम महतो की दादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. झारखंड के सबसे युवा विधायक जयराम महतो की दादी पोते के एमएलए बनने के बावजूद पहले की तरह सब्जी बेच रही हैं. 84 वर्षीय झुपरी देवी घर-परिवार का खर्चा चलाने के लिए बाजार में सड़क किनारे सब्जी बेच रही हैं. वायरल तस्वीर धनबाद के तोपचांची हटिया की है, जहां झुपरी देवी सब्जी बेच रही हैं.