पूरे सूबे की कानून व्यवस्था तार-तार
झामुमो को नसीहत देते हुए कहा कि पूरे सूबे की कानून व्यवस्था तारृतार है. अपराध चरम पर है, जनता त्राहिमाम कर रही है. सूबे की महिलाएं मंईयां सम्मान के लिए कार्यालय दर कार्यालय भटक रही है, कोई सुनने वाला नहीं है. बिजली बिल माफी के नाम पर बिजली बिल के टैरिफ बढ़ा दिए जा रहे हैं.गरीब के घरों से बिजली कनेक्शन काटे जा रहे हैं.गठबंधन दलों में तालमेल का अभाव
चौरसिया ने कहा कि जिस तरह से इस सरकार के गठबंधन दलों में तालमेल का अभाव दिखता है. मंत्रियों के विभाग बंटवारे में जिस तरह से अलग-अलग सूचि जारी हुई, सहज हीं समझा जा सकता है कि यह सरकार कितने तालमेल से चलेगी! पांच वर्षों में गठबंधन की सरकार ने महिला आयोग, सूचना आयोग, मानवाधिकार आयोग जैसे अहम संवैधानिक आयोगों का भी गठन नहीं कर पाया. इसे भी पढ़ें - ">https://lagatar.in/if-the-country-is-safe-then-religion-is-also-safe-if-religion-is-safe-then-we-are-also-safe-yogi-adityanath/">देश सुरक्षित है तो धर्म भी सुरक्षित है. धर्म सुरक्षित है तो हम भी सुरक्षित हैं : योगी आदित्यनाथ [wpse_comments_template]