टाटानगर गौशाला में 11 नवंबर से गोपाष्टमी समारोह सह अधिवेशन का आयोजन
9 महिला और 1 पुरूष कैदी कर रहे छठ व्रत
बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार के जेलर हामिद अख्तर ने बताया कि बीएमसी होटवार में बंद 10 कैदी इस बार भगवान सूर्य की आराधना कर रहे है. इसके लिए जेल प्रशासन उनकी पूरी मदद कर रहा है. इन 10 कैदियों में 9 महिला और एक पुरूष है. 9 महिला कैदियों में 5 महिला कैदियों को न्यायालय ने उनके द्वारा किए गए अपराध की सजा सुना दी है. जबकि चार महिलाएं विचाराधीन बंदी हैं. इसके साथ ही जिस पुरुष बंदी ने छठ पूजा करने का संकल्प लिया है वह भी विचाराधीन बंदी ही है. इसे भी पढ़ें -बहरागोड़ा">https://lagatar.in/unmarried-girl-gives-birth-to-baby-girl-in-bahragora-nani-throws-her-into-bush/">बहरागोड़ामें अविवाहित युवती ने बच्ची को दिया जन्म, नानी ने झाड़ी में फेंका [wpse_comments_template]