Lagatar Desk
कोरोना को लेकर देश भर से वैसी खबरें सामने आ रही हैं, जो बेहद डराने वाली है. ऐसी पिछले साल ऐसी खबरें विदेशों से आती थी. मसलन, अस्पतालों में बेड कम पड़ गये, अस्पताल के बाहर इलाज कराने को मजबूर लोग, श्मशान घाट पर शवों की अंतिम संस्कार के लिये लंबी लाईने लग गई है. हर दिन लाखों लोग पोजिटिव हो रहे हैं. झारखंड में भी रोज दो हजार से अधिक पोजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. आज के शाम की न्यूज डायरी में पढ़ें, देश की वैसी ही खबरें, जो हमें डराने लगी है.