रामचरितमानस में वर्णित हर एक चरित्र अनुकरणीयः नामधारी

Ashish Tagore Latehar: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष इंदर सिंह नामधारी गुरुवार को शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन शहर के अंबाकोठी परिसर में आयोजित 51वें श्रीरामचरित मानस नवाह्न परायण पाठ महायज्ञ के उदघाटन समारोह में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि परोपकार से अच्छा और बड़ा कोई धर्म नहीं है और दूसरों के अहित से बड़ा कोई पाप नहीं है. कहा कि अगर देश में रामराज लाना है तो हमें मर्यादा पुरुषोत्तम राम के पदचिन्हों पर चलना होगा. रामराज में कोई विषमता नहीं थी और ना ही कोई द्वेष था. रामचरित मानस मे वर्णित हर एक चरित्र अनुकरणीय है. आगे कहा कि महिलाओं को शिक्षित होना आवश्यक है. नामधारी ने कहा कि अगर महिलायें जागरुक एवं सजग हो तो समाज में परिवर्तन होना निश्चित है. जिस प्रकार हम धर्म के प्रति निष्ठावान हैं, उसी प्रकार समाज एवं राष्ट्र के प्रति भी निष्ठावान होना होगा.

रामचरितमानस का हर एक श्लोक एक ग्रंथः बैद्यनाथ राम

मौके पर आयोजन समिति के मुख्य सरंक्षक व स्थानीय विधायक सह मंत्री बैद्यनाथ राम ने कहा कि रामचरितमानस का हर एक श्लोक एक ग्रंथ है. अगर हम रामचरित मानस के किसी भी चरित्र को अपने अंदर उतार लें तो हमारा जीवन सफल हो जायेगा. उन्होने 51वें अधिवेशन की सफलता के लिए शुभकामनायें दी और तन, मन व धन से इस आयोजन में भाग लेने की अपील की. आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रमोद प्रसाद सिंह ने कहा कि समिति ने सीमित संसाधनों में यह आयोजन प्रारंभ किया था, लेकिन आज यह आयोजन भव्य रुप ले चुका है. यह आयोजन वर्ष 1974 में प्रारंभ किया गया था और आज तक बिना किसी विघ्न के यह आयोजन सफल होता आ रहा है. पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुशील कुमार ने कहा कि बिना सामुहिक सहयोग के कोई अनुष्ठान पूर्ण नहीं होता है. इससे पहले श्री नामधारी एवं मंत्री श्री राम समेंत अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्जवलित कर 51वें अधिवेशन का शुभारंभ किया. मौके पर वैदिक मंत्रोच्चारण पंडित अनिल शास्त्री एवं अशोक कुमार महलका ने किया. मंच का संचालन सुनील कुमार शौंडिक और धन्यवाद ज्ञापन डा विशाल शर्मा ने किया. इस अवसर पर महासमिति के रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद गुप्ता, सुबोध प्रसाद सिंह, मदन प्रसाद, संतोष कुमार अग्रवाल, चंद्रप्रकाश उपाध्याय, राजू सिंह, दुर्गा प्रसाद, जर्नादन प्रसाद, प्रकाश मोहन अग्रवाल, अनिल प्रसाद आदि मौजूद थे.

श्रीराम मंदिर के लिए नि:शुल्क भूमि दान किया

आयोजन समिति के कोषाध्यक्ष विनोद कुमार महलका ने बताया कि शहर के बानपुर रोड में तालाब के पास श्रीराम मंदिर व श्रीराम दरबार का निर्माण कराया जायेगा. मंदिर निर्माण के लिए तालाब के अगल बगल में अविस्थत अपनी भूमि स्वेच्छा से दान देने की घोषणा भूमि स्वामी बैजनाथ मांझी और मदन प्रसाद ने किया. श्री नामधारी ने इनका माल्यापर्ण कर स्वागत किया. उन्होने बताया कि शीघ्र ही मंदिर का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा. उन्होने इसके लिए तन मन व धन से सहयोग करने की अपील की.

कलश यात्रा निकाली

इससे पहले महायज्ञ परिसर से पूर्वाह्न आठ बजे कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में 301 पाठकर्ताओ के अलावा एक हजार से अधिक महिला व कुंवारी कन्याओं ने कलशों का धारण किया. मौके पर मुख्य यजमान के रूप में पवन कुमार महलका सपत्नीक मौजूद थे. कलश यात्रा शहर के मुख्य पथ होते हुए औरंगा नदी तट पहुंची. यहां पुजारी अनिल मिश्रा के सानिध्य मे कलशों में जल भरा गया. इसके बाद कलश यात्रा मानस पथ होते हुए महायज्ञ परिसर पहुंची. यहां कलशों की स्थापना कर पूजा अर्चना शुरू की गयी. इसे भी पढ़ें - ईशा">https://lagatar.in/isha-foundation-case-supreme-court-stays-madras-high-courts-investigation-order-transfers-the-case-to-itself/">ईशा

फाउंडेशन केस : मद्रास हाई कोर्ट के जांच आदेश पर सुप्रीम कोर्ट की रोक, मामला अपने पास ट्रांसफर किया
[wpse_comments_template]