Ranchi: चैंबर भवन में चैंबर की अहारी उप समिति द्वारा झारखंड के कृषि उत्पाद का अंतर्राज्यीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर व्यापार के विकास विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों और पदाधिकारियों ने भाग लिया और अपने विचार साझा किए. कार्यशाला में रांची रेल मंडल की सीनियर डीसीएम शुचि सिंह, एसीएम अनिल जेराई, एयरपोर्ट डायरेक्टर आर.आर मौर्या, ड्राई पोर्ट प्रीसनाइन मगध इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा० लि०-पटना के राकेश कुमार और मो. सहदबाद सहित कई अन्य विशेषज्ञों ने अपने विचार साझा किए. चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने कहा कि चैंबर द्वारा राज्य के किसानों की आय बढ़ाने के लिए व्यवसायिक स्तर पर हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कृषि व्यापार को विकसित करने के लिए अनुकूल इको सिस्टम विकसित करने के लिए सरकार को पूर्ण सहयोग दिया जाएगा. अहारी उप समिति के चेयरमेन आनंद कोठारी ने कहा कि राज्य में कृषि उत्पाद के निर्यात के लिए अविलंब समुचित आधारभूत संरचना एवं इको सिस्टम को विकसित करने की आवश्यकता है. उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वे राज्य से कृषि उत्पाद के निर्यात के लिए आवश्यक सुविधाएं प्रदान करें. सीएम को सुझाव से कराया जाएगा अवगत चैंबर के महासचिव आदित्य मल्होत्रा ने आशा व्यक्त की कि राज्य के किसानों को सशक्त और समृद्ध करने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा उनके सुझाव पर गंभीरता से विचार किया जाएगा. इसे भी पढ़ें- विझिंजम">https://lagatar.in/inauguration-of-vizhinjam-port-pm-said-many-people-will-lose-sleep/">विझिंजम
पोर्ट का उद्घाटन, बोले पीएम, कई लोगों की नींद हराम हो जायेगी