फादर्स डे आज, इन आइडियाज से बनायें इस दिन को खास

LagatarDesk :  हर साल जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है. इस बार फादर्स डे 20 जून को मनाया जायेगा. हर किसी के लाइफ में पापा की खास अहमियत होती है. पिता को सम्मान देने के लिए जून महीने के तीसरे रविवार को पूरी दुनिया ‘फादर्स डे’ मनाती है.  मां अपने बच्चों से कितना प्यार करती है, यह सबको नजर आ जाता है, लेकिन एक पिता अपने बच्चों से कितना प्यार करते हैं, वह नहीं दिखा पाते हैं. किसी भी परिवार में एक पिता का महत्व अनमोल होता है. पिता हमारे भविष्य के लिए अपनी सारी जिंदगी कुर्बान कर देते हैं. वे मेहनत करते हैं ताकि उनके बच्चे बिना खाये ना सोयें, उनका भविष्य उज्जवल हो. ऐसी कई चीजें हैं , जो एक पिता बिना जताये अपने बच्चों के लिए करते हैं. ऐसे तो फादर्स डे को अलग-अलग अंदाज में मनाया जाता है. कुछ लोग अपने पिता के साथ बाहर घूमने जाते हैं तो कुछ लोग इस दिन पिता के लिए स्पेशल खाना बनाते हैं. फादर्स डे दुनिया भर के सभी पिताओं को समर्पित है. आज आप जो भी हैं उसके लिए यह आपके पिता को धन्यवाद और अपना प्यार जताने का  दिन है.

कोरोना के कारण इस बार घर में ही रहकर करें सेलिब्रेट

इस साल कोरोना महामारी के कारण लोग अपने घरों में ही हैं. इसके कारण लोगों को इस साल फादर्स डे घर पर रहकर ही मनाना पड़ेगा.  आज हम आपको कुछ ऐसे आइडियाज देने जा रहे हैं जिससे आप अपने पिता के इस दिन को खास बना सकते हैं. आप घर पर ही रहकर इस खास दिन को सेलिब्रेट कर सकते हैं.

घर पर बनाये स्वादिष्ट खाना

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/06/Untitled-4-copy-6.jpg"

alt="घर पर बनाये स्वादिष्ट खाना" width="600" height="400" /> फादर्स डे पर आप अपने पिता का मनपसंद खाना बना कर इस दिन को खास बना सकते है. कोरोना वायरस के कारण लोग इन दिनों घर पर ही हैं. सभी रेस्त्रां भी बंद हैं. ऐसे में आप घर पर रहकर ही इस दिन को एंजॉय करें. आप घर पर ही अपने पिता के लिए पार्टी रख सकते हैं.

खुद से तोहफा बना कर दें पिता को

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/06/qfZAYqy13N-300x211.jpg"

alt="" width="300" height="211" /> फादर्स डे एक ऐसा दिन है जिसे सबलोग अपने पापा के साथ सिर्फ एक बेस्ट फ्रेंड्स की तरह सेलिब्रेट करना चाहते हैं. हम इस दिन जो चीजें कर सकते हैं, वो शायद ही किसी और दिन कर पायें. इस बार बाजार भी बंद है तो क्यों न इस बार उन्हें अपने हाथों से कुछ स्पेशल गिफ्ट बनाकर दे. बाजार से ख़रीदकर महंगे तोहफे तो हम उन्हें कभी भी दे सकते हैं, लेकिन ऐसे मौके बहुत कम मिलते हैं, जब हम उन्हें कुछ अपने हाथों से बनाकर दें. इस दिन आप चाहें तो कोई स्पेशल कार्ड बना सकते हैं.

फोटो कोलाज बनाकर दें गिफ्ट

http://lagatar.xprthost.in/wp-content/uploads/2021/06/93955528-H-1024x700-1-1.jpg"

alt="" width="1024" height="700" />   एक पिता के लिए उनके बच्चों के साथ बिताये पल अनमोल यादें होती हैं. ऐसे में क्यों ना इन्हीं यादों से जुड़ी तस्वीरें आप निकाल कर उसे कोलाज बनाकर दें. इन तस्वीरों में नये फोटोज के साथ पुराने दिनों के फोटोज को भी शामिल करें.  जिसमें आपकी और उनकी जिंदगी की सारी कहानी बयां हो सकें. यह गिफ्ट यकीनन बेस्ट गिफ्ट होगा. यदि आपके पास समय की कमी है तो तो आप ऑनलाइन कोई अच्छा गिप्ट ऑर्डर कर सकते हैं. इस मौके पर आप उन्हें महंगी घड़ी या वॉलेट खरीदकर भी गिफ्ट कर सकते हैं. या फिर आप उन्हें पेंट शर्ट भी दे सकते हैं.

उपहार में पौधे भी दे सकते हैं गिफ्ट

http://lagatar.xprthost.in/wp-content/uploads/2021/06/a-lucky-gift-for-father_1.jpg"

alt="" width="428" height="428" /> अगर आपके पिताजी प्रकृति प्रेमी हैं, तो आप उनके लिए सुंदर पौधे गिफ्ट कर सकते हैं. पौधे न केवल उन्हें खुश करेंगे बल्कि स्वास्थ्य संबंधी कई फायदे भी आपको पहुंचाएंगे.

अपने माता-पिता के साथ बितायें समय

http://lagatar.xprthost.in/wp-content/uploads/2021/06/551884846-H.jpg"

alt="" width="1024" height="700" /> आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास इतना समय ही नहीं है कि वह अपने माता पिता के साथ समय बितायें. इसके कारण आज कल के बच्चे अपने माता पिता से दूर होते जा रहे हैं. ऐसे में जरूरी है कि इस दिन आप अपना पूरा समय अपने पिता के साथ बितायें. इससे आपके पिता को काफी खुशी होगी. यह दिन काफी यादगार बन जायेगा.

फादर्स डे मनाने के पीछे का इतिहास

आप ये तो जान गये कि कैसे फादर्स डे को स्पेशल बनाना हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि इस दिन को मनाने के पीछे का इतिहास क्या है.  इस दिन को मनाने के पीछे वजह क्या है. किसने पहली बार सोचा कि सभी पिता के लिए भी एक खास दिन होना चाहिए. आइये आपको बताते कब कहां और कैसे फादर्स डे की शुरुआत हुई है.

110 साल पहले सोनोरा ने की थी इस दिन की शुरुआत

फादर्स डे की शुरुआत अमेरिका के वाशिंगटन में सोनोरा लुईस स्मार्ट नामक एक महिला ने की थी. छोटी उम्र में ही सोनोरा ने अपनी मां को खो दिया था. इसके बाद सोनोरा के पिता ने ही पूरे परिवार का पालन-पोषण किया. 1909 में किसी सभा में  सोनोरा ने मदर्स डे के बारे में सुना था. तब उन्हें यह विचार आया कि अगर मां की ममता के लिए एक दिन समर्पित किया जा सकता है, तो पिता के योगदान के लिए क्यों नहीं?

19 जून 1910 को पहली बार मनाया गया था फादर्स डे

उन्होंने इसे ऑफिशियल डे बनाने के लिए काफी संघर्ष भी किया. कई लोगों से बात की तब जाकर पादरियों ने इस विचार को स्वीकार किया. माना जाता है कि 19 जून 1910 को पहला अनऑफिशियल फादर्स डे मनाया गया था.

किस देश में कब मनाया जाता है फादर्स डे

सभी देश में फादर्ड से एक ही दिन नहीं मनाया जाता है. भारत, अमेरिका और कुछ अन्य देशों में इसे जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है. पुर्तगाल, स्पेन, क्रोएशिया और इटली सहित अन्य देशों में फादर्स डे 19 मार्च को मनाया जाता है. वहीं ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, फिजी और पापुआ न्यू गिनी में सितंबर में यह मनाया जाता है.   [wpse_comments_template]