: DIG-SP ने बीट पेट्रोलिंग का किया शुभारंभ, अपराध व अवैध कारोबार पर लगेगा अंकुश
प्रिंस खान और अमन साहू गिरोह का बढ़ा उत्पात
एक तरफ जहां धनबाद में प्रिंस खान तो, वहीं दूसरी ओर रांची, रामगढ़, लातेहार और हजारीबाग जिला में अमन साहू गिरोह का उत्पात बढ़ा है. इन दोनों गिरोहों के अपराधियों द्वारा कोयला, पत्थर, बालू, समेत अन्य जुड़े कारोबारी और निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार से व्हाट्सएप कॉल और व्हाट्सएप मैसेज के जरिए लगातार रंगदारी मांगी जा रही है. इतना ही नहीं इन अपराधिक गिरोह के नाम पर दूसरे सामाजिक तत्व भी इसका फायदा उठा रहे हैं. साथ ही रंगदारी मांगने के लिए धमकी देने का काम कर रहे हैं.ये प्रमुख नक्सली और उग्रवादी संगठन हैं सक्रिय
- भाकपा माओवादी - टीपीसी - पीएलएफआई - जेजेएमपीये प्रमुख आपराधिक गिरोह हैं सक्रिय
- अखिलेश सिंह: जमशेदपुर - अमन साहू गिरोह: रांची, लातेहार, रामगढ़ और हजारीबाग. - अमन श्रीवास्तव गिरोह: रामगढ़, हजारीबाग, लातेहार. - प्रिंस खान: धनबाद. - विकास तिवारी गिरोह: रामगढ़ और हजारीबाग. - सुजीत सिन्हा गिरोह: लातेहार और पलामू. -डब्लू सिंह: पलामूहाल के दिनों में हुई घटनाएं
08 जनवरी 2024: गुमला में नक्सलियों ने एक दर्जन वाहनों को जला दिया था. पर्चा छोड़कर खनन व परिवहन का काम बंद करने का फरमान सुनाया था. 08 जनवरी 2024: हजारीबाग जिला के गिद्दी में कोयला ट्रांसपोर्टिंग कार्य में लगी कंपनी को विकास तिवारी के नाम पर धमकी दी गई. इस मामले में रौनक कुमार राम नामक एक अपराधी की गिरफ्तारी हुई है. 05 जनवरी 2024: लातेहार जिला के बालूमाथ थाना क्षेत्र के बालूभांग गांव के निकट माओवादियों ने तीन गाड़ियों को जला दिया था. 04 जनवरी 2024: रांची के रातू में कोयला कारोबारी अभिषेक श्रीवास्तव की लेवी के लिए गोली मारकर हत्या कर दी गई. 21 दिसंबर 2023: गैंगस्टर प्रिंस खान के नाम से धनबाद के प्रसिद्ध स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सर्वमंगला प्रसाद से एक करोड़ की रंगदारी मांग की गई थी. 01 दिसंबर 2023: रामगढ़ जिला के कुजू में अपराधियों ने कोयला कारोबारी कल्याण पांडे के ऑफिस में गोलीबारी की थी. इसे भी पढ़ें -रांची:">https://lagatar.in/ranchi-drugs-supplier-arrested-from-ashok-nagar-interrogation-continues/">रांची:अशोक नगर से ड्रग्स सप्लायर गिरफ्तार, पूछताछ जारी [wpse_comments_template]