महिला मित्र ने पूर्णिया में प्रोपर्टी डीलर की हत्या कर घर में गाड़ा

Purnia :  सदर थाना क्षेत्र के सरना चौक खेरूगंज इलाके के एक मकान में दफन व्यक्ति का शव मिला है. शव की जानकारी मिलते ही मोहल्ले में सनसनी फैल गयी. मृत व्यक्ति प्रोपर्टी डीलर था, जो पिछले 5 दिनों से अपने घर से लापता था. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. मृतक की पहचान संपत पासवान के रूप में हुई है, जो जमीन की खरीद- बिक्री का कारोबार करता था. बताया जाता है कि संपत पिछले 5 दिनों से अपने घर सदर थाना क्षेत्र के चौहान टोला से लापता था. परिवार वालों ने स्थानीय थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया था. जिस मकान में संपत का शव मिला, वह मकान भी मृतक संपत का ही था, जिसकी जानकारी परिवार वाले को नहीं थी.

5 दिनों से लापता थे संपत पासवान

घटना की जानकारी देते हुए मृतक के बेटे ने बताया कि उसके पिता पिछले 5 दिनों से लापता थे, जिसकी जानकारी थाने में दी गयी थी. परिवार को इस बात की जानकारी नहीं थी उनके पिता किसी अन्य जगह भी मकान बनाये हुए हैं. उसने बताया कि हत्या में जिस महिला का नाम आ रहा है, उस महिला के साथ पिताजी जमीन खरीद- बिक्री का काम किया करते थे.

सिया देवी और संपत का लिविंग रिलेशनशिप था

वहीं, पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र कुमार सरोज ने बताया कि मृतक संपत के परिवार वालों ने थाने में अपहरण का मामला दर्ज करवाया था. जिसकी जांच के लिए पुलिस की एक टीम गठित की गयी थी. उसी क्रम में पुलिस ने आशा देवी उर्फ सिया देवी नामक महिला को हिरासत में लिया और पूछताछ की. जिसमें पता चला कि सिया देवी और संपत पासवान का लिविंग रिलेशनशिप था. संपत पासवान इसी नवनिर्मित मकान में सियादेवी को लेकर हमेशा आते थे. पुलिस उपाधीक्षक का कहना है कि आरोपी सिया देवी ने पैसे के लालच में संपत पासवान की हत्या कर उन्हीं के मकान में उन्हें दफना दिया. मामले की जांच के लिए इलाके में जैसे ही पुलिस पहुंची मोहल्ले के लोग उस मकान की ओर दौड़े, जहां पर संपत पासवान का शव दफनाया गया था. साथ ही साथ उनके परिवार वाले भी घटनास्थल पहुंचे. पुलिस अब इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है. इसे भी पढ़ें – रांची">https://lagatar.in/ranchi-university-vcs-secretary-demanded-rs-10-lakh-extortion/">रांची

यूनिवर्सिटी वीसी के सेक्रेटरी से 10 लाख रुपये की मांगी रंगदारी
[wpse_comments_template]