बिहार के छपरा में भीषण लूट, ज्वेलर्स शॉप में हथियार के बल पर एक करोड़ के आभूषण की लूट

Chapra: छपरा में बेखौफ अपराधियों ने ज्वेलर्स शॉप में भीषण लूट की घटना को अंजाम दिया है. दिनदहाड़े हुई इस वारदात से पुलिस महकमे में भी हड़कंप है. बताया जा रहा है कि हथियार के साथ पहुंचे आधा दर्जन अपराधियों ने ज्वेलरी दुकान से करीब एक करोड़ के आभूषण लूट लिये. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान करने में जुटी है.

हीरे और सोने के आभूषणों की लूट

मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार दोपहर करीब आधा दर्ज अपराधियों ने काशी बाजार स्थित पीएन ज्वेलर्स नामक आभूषण की दुकान पर धावा बोल दिया. हथियार के बल पर दुकान के काउंटर में रखे रखे हीरे और सोने के जेवरात को लूटकर फरार हो गए. दिनदहाड़े हुई इस लूट के बाद इलाके के दुकानदारों में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि सभी अपराधियों ने मुंह पर मास्क लगा रखा था और हथियार लहराते हुए आभूषण लेकर निकल गए. इसे भी पढ़ें-रांचीः">https://lagatar.in/ranchi-corporation-strict-on-complaints-of-high-fare-recovery-in-city-buses-instructions-for-action-against-the-culprits/">रांचीः

सिटी बसों में ज्यादा भाड़ा वसूली की शिकायतों पर निगम सख्त, दोषियों पर कार्रवाई का निर्देश
[wpse_comments_template]