झारखंड में डेंगू से पांचवीं मौत, 46 नए मरीज मिले

  • डेंगू से मौत के सभी मामले जमशेदपुर से 
Ranchi : झारखंड में मंगलवार को डेंगू से एक और मौत हो गई. राज्य में डेंगू से मौत का यह पांचवां मामला है. सभी लोग जमशेदपुर के रहने वाले थे. वहीं मंगलवार को राज्य में कुल 46 डेंगू के मरीज मिले हैं. मंगलवार को राज्य भर में डेंगू के 76 संदिग्ध मरीज मिले. 74 लोगों ने जांच करायी है. इनमें 46 में डेंगू की पुष्टि हुई है. पूर्वी सिंहभूम में सबसे ज्यादा डेंगू के 36 मरीज मिले हैं. वहीं राजधानी रांची में डेंगू के 15 संदिग्ध मरीज मिले हैं. सभी ने अपनी जांच करायी. इनमें 1 में डेंगू की पुष्टि हुई है. जबकि चतरा में एक, धनबाद में 5, खूंटी में तीन नए मरीज मिले हैं. इसके अलावा चिकनगुनिया के भी 96 संदिग्ध मरीज मिले हैं. इनमें 52 मरीजों ने जांच करायी, जिसमें चार मरीज पॉजिटिव मिले. इसे भी पढ़ें – रांचीः">https://lagatar.in/ranchi-vice-chancellor-of-sarala-birla-university-met-the-governor-gave-invitation/">रांचीः

सरला बिरला विवि के कुलपति ने की राज्यपाल से मुलाकात, दिया निमंत्रण
[wpse_comments_template]