जेडी हाई स्ट्रीट मॉल स्थित बियर बार में मारपीट, मैनेजर समेत दो गिरफ्तार

Ranchi : राजधानी के मेन रोड स्थित जेडी हाई स्ट्रीट मॉल स्थित बियर बार में शनिवार की देर रात जमकर मारपीट हुई. कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने ZOI बार में रात दो बजे पहुंचकर मामले को शांत कराया. घटना के संबंध में बताया जा रहा है,कि शनिवार की रात बार में पार्टी चल रही थी,इसी दौरान दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. देखते-देखते भी विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों गुट एक दूसरे से उलझ पड़े और जमकर मारपीट की घटना हुई.

इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया. पुलिस ने देर रात तक बार को खोल कर रखे जाने के मामले में इवेंट मैनेजर और बार मैनेजर को गिरफ्तार किया है, इस मामले में आगे की जांच जारी है.