https://www.instagram.com/reel/DJp_l_Oibzv/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading""> पूजा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खास वीडियो शेयर किया, जिसमें फिल्म की झलकियां दिखाई गईं और उन्होंने अपने फैंस के लिए एक भावनात्मक संदेश भी दिया.इस पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा-क्या अद्भुत एहसास है. मेरी फिल्म `जो जीता वही सिकंदर` सिनेमाघरों में फिर से रिलीज़ हुई और 33 साल बाद खुद को बड़े पर्दे पर देखना बेहद रोमांचक और भावनात्मक था निर्देशक मंसूर द्वारा निर्देशित फिल्म `जो जीता वही सिकंदर` 22 मई 1992 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म की कहानी और गाने दर्शकों को आज भी पसंद है .यही वजह है कि फिल्म को एक बार फिर से सिनेमाघरों में री-रिलीज किया गया. फिल्म की री-रिलीज को लेकर पूजा बेदी ने अपनी खुशी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जाहिर की है स्टार कास्ट : फिल्म `जो जीता वही सिकंदर` का निर्देशन और सह-लेखन मंसूर खान ने किया है. इसका निर्माण और सह-लेखन नासिर हुसैन ने किया है. इसमें आमिर खान, आयशा जुल्का, दीपक तिजोरी, मामिक सिंह, पूजा बेदी और कुलभूषण खरबंदा ने अभिनय किया है इसे भी पढे़ -बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-sp-did-not-pick-up-mlas-phone-police-reached-the-spot-after-one-and-a-half-hours/">बोकारो
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
: SP ने नहीं उठाया MLA का फोन, डेढ़ घंटे बाद क्राइम सीन पर पहुंची पुलिस