ने ऑपरेशन सिंदूर को सेकर सेना और सरकार को बधाई दी
क्या है एसओपी में
एसओपी में कहा गया है कि सिक्यूरिटी डिपोजिट और टाइम एक्सटेंशन राशि के भुगतान के लिए डब्ल्यूएएमआइएस प्रणाली और डीडीओ लेवल बिल मैनेजमेंट सिस्टम में एचआर रेफरेंस नंबर का उपयोग किया जाएगा. इसके अलाव भुगतान के लिए उपस्थित रिकॉर्ड का मिलान ट्रेजरी सिस्टम में ट्रेजरी वाउचर नंबर और ट्रेजरी वाउचर तिथि पर किया जाएगा.कैसे होगा भुगतान
- बिलिंग इंचार्ज द्वारा डब्ल्यूएएमआइएस एचआर रेफरेंस नंबर से डब्ल्यूएएमआइएस बिल प्राप्त किया जाएगा. - इसके बाद बिलिंग इंचार्ज द्वारा संवेदक का बिल बनाया जाएगा. - फिर डीडीओ द्वारा ट्रेजरी को बिल फॉरवर्ड किया जाएगा. - सिस्टम द्वारा सत्यापन पारित करने के बाद ही टीडीओ कंट्रोल नंबर के साथ बिल तैयार कर सकता है. रिफंड बिल के मामले में ट्रेजरी एप्लिकेशन में सिक्यूरिटी डिपोजिट और टाइम एक्सटेंशन फंड का सत्यापन अनिवार्य होगा. इसे भी पढ़ें -JSSC-CGL">https://lagatar.in/jssc-cgl-paper-leak-in-the-name-of-teaching-the-questions-rs-50-thousand-were-taken-from-google-pay-on-mobile-number-9334825209/">JSSC-CGLपेपर लीक : प्रश्न पढ़ाने के नाम पर मो. नंबर 9334825209 पर गूगल पे से लिया 50 हजार