NewDelhi : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साल 2025-2026 के लिए शनिवार को संसद में बजट पेश किया. यह मोदी सरकार 3.0 का पहला पूर्णकालिक बजट है. वित्त मंत्री ने आम बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखने की कोशिश की है. वित्त मंत्री ने कई दवाइयों से कस्टम ड्यूटी खत्म कर दी है.
जानिए क्या-क्या हुआ सस्ता?
36 कैंसर दवाएं. मेडिकल उपकरण. LED सस्ती होगी. भारत में बने कपड़े. मोबाइल फोन बैटरी. 82 सामानों से सेस हटाया गया है. लेदर जैकेट, जूते, बेल्ट, पर्स. ईवी वाहन. LCD, LED टीवी हैंडलूम कपड़े. बजट की कुछ अहम घोषणाएं
- क्रेडिट कार्ड की लिमिट को बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया गया है, जिसका फायदा देश के करोड़ों किसानों को होगा.
- पीएम धन ध्यान कृषि योजना की शुरुआत की गयी है, जिससे 1.7 करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा.
- बिहार में मखाना बोर्ड के गठन का प्रस्ताव रखा गया है, जिससे मखाना उत्पादक किसानों को फायदा होगा.
- स्वास्थ्य क्षेत्र में हर जिले में कैंसर अस्पताल खोले जायेंगे, और इन्हें अगले तीन वर्षों में स्थापित किया जाएगा.
- स्टार्टअप्स के लिए 20 करोड़ रुपये का क्रेडिट गारंटी कवर उपलब्ध होगा, छोटी कंपनियों के लिए विशेष क्रेडिट कार्ड जारी होंगे जाएंगे.
- MSME सेक्टर के लिए टर्नओवर निवेश की लिमिट को ढाई गुना बढ़ा दिया जाएगा. सरकार MSME के समर्थन में लगातार कदम उठा रही है. कोऑपरेटिव्स की सहायता के लिए NCDC को अतिरिक्त धनराशि दी जाएगी.
- हर खबर के लिए हमें फॉलो करेंWhatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3