वित्तमंत्री का ADB अध्यक्ष मासातो से आग्रह, पाकिस्तान को फंड न दें

NewDelhi : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज सोमवार को भारत की एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) के अध्यक्ष मासातो कांडा से मुलाकात की. खबर है कि वित्तमंत्री ने बैंक से आग्रह किया कि पाकिस्तान को आर्थिक मदद बंद कर दी जाये. सीतारमण मासातो के अलावा इटली के वित्त मंत्री जियानकार्लो जियोर्जेट्टी से भी मिला. उनसे भी आर्थिक मदद रोकने की मांग को दोहरायी. भारत ने स्पष्ट किया कि आतंक का संरक्षण और बढ़ावा देने वालों को आर्थिक फंड किसी भी हालत में नहीं दिया जाना चाहिए. बता दें कि आज केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण का इटली के मिलान मालपेन्सा हवाई अड्डे पर पहुंचने पर राजदूत वाणी राव और महावाणिज्य दूत लावण्या कुमार ने स्वागत किया. वित्त मंत्री मिलान में 58वीं एडीबी वार्षिक बैठक में भाग लेने पहुंची थी. मामला यह है कि 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत पाकिस्तान को हर मोर्चे पर तोड़ने की कवायद कर रहा है. सूत्रों की मानें तो वर्तमान में पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति बेहद ही खराब है. जान लें कि किसी भी देश की आर्थिक स्थिति डांवाडोल होने पर दुनिया के कई बैंक. ADB और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से अरबों डॉलर की मदद करते हैं. यह मदद डेवलपमेंट, जलवायु परिवर्तन से लड़ने, सड़कें बनाने, बिजली जैसे क्षेत्रों के लिए दी जाती है. भारत ने कहा कि पाकिस्तान को विभिन्न बैंकों से जो मदद मिलती है उसकी अधिकतर राशि वह आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने में खर्च करता है. भारत मांग कर रहा है कि पाकिस्तान को FATF की ग्रे लिस्ट में फिर से डाल दिया जाये. महत्वपूर्ण बात यह है कि भारत ने पाकिस्तान को IMF से मिलने वाले 7 अरब डॉलर के पैकेज पर सवाल उठाया है. इसे भी पढ़ें : वक्फ">https://lagatar.in/hearing-on-waqf-act-postponed-new-bench-of-sc-will-hear-the-case-on-may-15/">वक्फ

एक्ट पर सुनवाई टली, 15 मई को SC की नयी बेंच इस मामले को सुनेगी