Simdega: कोरोना की तीसरी लहर के बढ़ते अंदेशे के बीच एक बार फिर से लापरवाह होते लोगों को कोविड प्रॉटोकोल पालन करवाने को लेकर जिला प्रशासन ने सख्ती अपनाना शुरू कर दिया है. अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र कुमार ने मंगलवार को ठेठईटांगर में कोविड प्रॉटोकोल पालन करवाने के लिए सघन जांच अभियान चलाया. इस दौरान बिना मास्क और गाइडलाइन से अधिक क्षमता के साथ चल रहे लोगों से पांच-पांच सौ रुपए फाइन वसूले गए. साथ ही सभी को चेतावनी भी दी गई कि दूसरी बार गलती पकड़ाने पर सीधे कार्रवाई की जाएगी. ठेठईटांगर में कोविड प्रॉटोकोल उलंघन करते चालकों से 09 हजार रूपए फाइन वसूले गए. इसे भी पढ़ें-पीएम">https://lagatar.in/38-psa-plants-will-be-set-up-in-jharkhand-with-pm-cares-fund-will-be-ready-in-six-to-eight-weeks/94017/">पीएम
केयर्स फंड से झारखंड में लगेंगे 38 PSA प्लांट, छह से आठ सप्ताह में बनकर होंगे तैयार इसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी ने कोविड जांच शिविर का भी मुआयना किया. लोगों से समय पर वैक्सीनेशन लेने की अपील की. ठेठईटांगर और बोलबा प्रखंड का दौरा किया. ग्रामीणों से वैक्सीन लेने की अपील की. कोविड प्रॉटोकोल का भी ईमानदारी से पालन करने की सलाह दिया. बताया कि तीसरी लहर की प्रबल संभावना बनी हुई है. इसलिए तीसरी लहर आने से पहले अगर सावधानी बरतने हुए कोविड नियमों का पालन किया जाए, तो तीसरी लहर को सिमडेगा में प्रवेश करने से रोका जा सकता है. इसे भी पढ़ें-महिला">https://lagatar.in/dc-instructed-to-train-women-farmers-for-value-addition-of-tamarind-and-lac/93993/">महिला
किसानों को इमली और लाह के वैल्यू एडिशन की ट्रेनिंग देने का डीसी ने दिया निर्देश [wpse_comments_template]