हजारीबाग : ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी मामले में अब सिविल सर्जन भी घेरे में, FIR के लिए थाने में आवेदन

Hazaribagh : हजारीबाग में शहीद शेख भिखारी मेडिकल अस्पताल में चोरी हुए सिलेंडर के मामले में एक नया मोड़ सामने आया है. एक ओर तो अस्पताल प्रबंधन द्वारा एक FIR दर्ज कराई गई थी और अब अस्पताल के ही अधिकारियों पर FIR के लिए एक आवेदन सदर थाने में दिया गया है. अधिवक्ता मोनालिसा और विशाल बाल्मीकि ने इस आशय का एक आवेदन सदर थाने में दिया है. इसके पहले वह लोग पुलिस अधीक्षक से मिले और इस पूरे मामले में अस्पताल के अधिकारियों की भी संलिप्तता की बात की.

बिना सिलेंडर जांच किये ही करा दी थी एफआईआर

शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल हजारीबाग से ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी मामले में भाजपा नेता विशाल कुमार वाल्मीकि ने सिविल सर्जन संजय कुमार जायसवाल और लेखा प्रबंधक भोला शंकर गुप्ता के खिलाफ सदर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने का आग्रह किया है. आवेदन में कहा गया है कि ऑक्सीजन की व्यवस्था करने की जिम्मेवारी डीसी ने सिविल सर्जन को दिया था, उन्हें नोडल ऑफिसर बनाया गया था. इसलिए यहां से ऑक्सीजन सिलेंडर और ऑक्सीजन रेगुलेटर की चोरी की घटना की जवाबदेही भी उनकी है.

वहीं दूसरी तरफ आज जब सिलिंडरों की गिनती की गई तो अस्पताल के ही विभिन्न वार्ड से 90 आक्सीजन सिलेंडर वापस मिल गए.अब बाकी 93 सिलिंडरों की खोज जारी है.अस्पताल प्रबंधन की नाकामी देखिये बिना सिलेंडर जांच किये एफआईआर कर दी गई.

दिनभर अस्पताल के विभिन्न वार्डों और स्टोर में ऑक्सीजन सिलेंडरों की ली गयी तलाशी

19 मई को दिनभर अस्पताल के विभिन्न वार्डों और स्टोर में ऑक्सीजन सिलेंडरों की तलाशी ली गयी. गिनती के दौरान बी टाइप (छोटा) 102 तथा डी टाइप (बड़ा) 319 सिलिंडर पाये गये. इस तरह प्राथमिकी दर्ज कराये जाने के दूसरे दिन बुधवार को 90 और आक्सीजन सिलिंडर मिले हैं. अब शेष 93 सिलेंडर और 60 रेगुलेटर की तलाश की जा रही है. सनद रहे कि इस मामले को लेकर शेख भिखारी मेडिकल काॅलेज अस्पताल हजारीबाग के उपाधीक्षक डा. अजय कुमार सिंह की ओर से सदर थाना में 17 मई को सदर थाना में कांड संख्या 179/21 भादवि की धारा 2पीसी व 7इसी एक्ट के तहत दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में अस्पताल के ओपीडी के पीछे रखे गये 183 (छोटा-बड़ा) ऑक्सीजन सिलेंडर और 60 ऑक्सीजन रेगुलेटर की चोरी होने की बात कही गयी है.