सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी, मुंबई पुलिस ने बढ़ायी सुरक्षा व्यवस्था

Mumbai :  बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के मुंबई स्थित घर के बाहर रविवार अहले सुबह गोलीबारी हुई है. बाइक सवार दो अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना के बाद मुंबई पुलिस ने सलमान के घर के बाहर और उसके आस-पास सुरक्षा बढ़ा दी है. इधर पुलिस अपराधियों की पहचान करने के लिए आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. साथ ही उनके धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही है. हालांकि हादसे के वक्त सलमान घर पर थे या नहीं, इसका पता अभी नहीं चल पाया है. पुलिस और खान परिवार ने भी अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई बयान नहीं दिया है.

अपराधियों ने ताबड़तोड़ चलायी चार गोलियां 

जानकारी के अनुसार, बांद्रा इलाके में स्थित ‘गैलेक्सी अपार्टमेंट्स’ के बाहर सुबह करीब पांच बजे दो अपराधियों ने ताबड़तोड़ चार गोलियां चलायी और वहां से फरार हो गये. सलमान खान भी इसी अपार्टमेंट में रहते हैं. ऐसे में खान के आवास के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. घटना के बाद स्थानीय पुलिस, अपराध शाखा और फॉरेंसिक विज्ञान विशेषज्ञों की एक टीम भी पहुंची है और जांच शुरू कर दी है. इधर घटना की जानकारी के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सलमान खान से फोन पर बात की. शिंदे ने मुंबई पुलिस कमिश्नर से भी चर्चा की और सलमान खान की सुरक्षा बढ़ाने का सुझाव दिया.

सलमान के ऑफिस में मेल भेजकर दी थी धमकी

बता दें कि पिछले साल (2023) मार्च में सलमान खान के ऑफिस में मेल भेजकर उनको धमकी दी गयी थी. ईमेल में कहा गया था कि खान ने लॉरेंस बिश्नोई द्वारा एक समाचार चैनल को दिया गया साक्षात्कार देखा होगा और अगर नहीं देखा है तो उन्हें वह देखना चाहिए. अगर खान इस मामले को बंद करना चाहते हैं, तो उन्हें गोल्डी भाई से आमने-सामने बात करनी चाहिए. अभी भी समय है. लेकिन अगली बार झटका देखने को मिलेगा. इसके बाद प्रशांत गुंजालकर नाम के व्यक्ति जो एक कलाकार प्रबंधन कंपनी चलाते हैं, ने बांद्रा थाना में लिखित शिकायत दर्ज की थी. इस शिकायत के आधार पर मुंबई पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और एक अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 120-बी समेत अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी. इससे पहले जून 2022 में भी एक व्यक्ति ने पत्र के जरिये खान को धमकी दी थी. [wpse_comments_template]