भारत से NDRF की पहली टीम तुर्की के लिए रवाना, राहत सामग्री भी भेजी गयी

NewDelhi : विनाशकारी भूकंप से तुर्की और सीरिया दहल गया है. अब तक यहां 4360 लोगों की मौत हो चुकी है. संकट के इस वक्त में पूरी दुनिया ने तुर्की की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया है. इस मामले में भारत ने भी तुर्की को हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया है. इस बीच राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और नागरिक सुरक्षा ( एनडीआरएफ ) की टीम तबाही से जूझ रहे तुर्की के लोगोंं की मदद के लिए आज रवाना हो गयी. एनडीआरएफ की टीम डॉग स्क्वायड के साथ आवश्यक उपकरण और राहत सामग्री भी लेकर गयी है. जानकारी के अनुसार, एनडीआरएफ की पहली टीम गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से तुर्की में राहत-बचाव कार्य के लिए रवाना हुई है. एनडीआरएफ की दूसरी बटालियन की टीम कोलकाता से रवाना होगी. (पढ़ें, शहीद">https://lagatar.in/martyr-jawan-abhishek-kumars-family-will-get-compensation-of-ten-lakh-rupees/">शहीद

जवान अभिषेक कुमार के परिजनों को मिलेगा दस लाख रुपये का मुआवजा)

एनडीआरएफ की टीम के साथ डॉक्टर और पैरामेडिक स्टाफ

भारत से तुर्की के लिए रवाना पहली एनडीआरएफ टीम का नेतृत्व एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट दीपक तलवार कर रहे हैं. दीपक तलवार ने बताया कि इस टीम में 47 एनडीआरएफ कर्मी और तीन वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं. जो तुर्की में राहत-बचाव का काम करेंगे. टीम वहां मानवीय सहायता प्रदान करेगी. कहा कि एनडीआरएफ के साथ डॉक्टर और पैरामेडिक स्टाफ भी है. ऑपरेशन एंड ट्रेनिंग एनडीआरएफ के डीआईजी मोहसिन शहीदी ने कहा कि भारत सरकार ने एचएडीआर (मानवीय सहायता और आपदा राहत) संचालन के एक उपाय के रूप में भेजने का फैसला लिया है. एनडीआरएफ की दो टीमों में से लगभग 101 कर्मी जा रहे हैं. जिनमें से एक गाजियाबाद से एनडीआरएफ की आठ बटालियन और कोलकाता से एनडीआरएफ की दूसरी बटालियन की टीम होगी. इसे भी पढ़ें : रिम्स">https://lagatar.in/late-night-flirting-with-female-doctor-rims-angry-medical-students-created-ruckus/">रिम्स

की महिला चिकित्सक के साथ देर रात छेड़खानी, आक्रोशित मेडिकल छात्रों ने किया हंगामा
[wpse_comments_template]