पहले PLFI अब भाकपा माओवादी के नाम पर मांगी जा रही लेवी

Ranchi : पहले पीएलएफआई अब भाकपा माओवादी के नाम पर लेवी की मांग की जा रही है. चार महीने के पहले राज्य के अलग-अलग जिले में कारोबारी और ठेकेदार से पीएलएफआई के नाम पर लेवी मांगी जा रही थी. इस मामले में पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा था. अब एक बार फिर लेवी मांगने का सिलसिला शुरू हुआ है. इस बार सरकारी कर्मी से भाकपा माओवादी के नाम पर लेवी मांगी जा रही है और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है.

इसे भी पढ़ें - खट्टर">https://lagatar.in/dont-you-feel-like-listening-to-leaders-like-khattar/78426/">खट्टर

जैसे नेताओं को सुनकर आपको सिर धुनने का मन नहीं करता क्या?

पतिराम मांझी के नाम पर दो बीडीओ से मांगी गई लेवी

रांची के लालपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले तमाड़ के पूर्व बीडीओ राहुल कुमार से नक्सली कमांडर पतिराम मांझी के नाम पर पांच लाख की लेवी की मांगी गयी थी. धमकी मिलने के बाद बीडीओ ने रांची के लालपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. बीडीओ राहुल कुमार ने बताया कि कुछ दिनों पहले उनके नंबर पर एक अज्ञात शख्स का फोन आया था. फोन करने वाले शख्स ने कहा था कि आप तमाड़ बीडीओ बोल रहे हैं, इसके जवाब में राहुल ने कहा कि मेरा ट्रांसफर हो गया है.

फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि वह भाकपा माओवादी का कमांडर पतिराम मांझी बोल रहा है. कमांडर ने कहा, अगर तुम अपनी जान की सलामती चाहते हो तो तुमको हमें पांच लाख रुपये देने होंगे. पुलिस इसकी जांच कर ही रही थी कि अब बुंडू के बीडीओ कुमार नरेंद्र नारायणी से भी पतिराम मांझी के नाम पर लेवी मांगी गई. नारायणी ने बुंडू थाने में मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने बताया है कि 4 मई की सुबह करीब 9:56 बजे उन्हें एक अनजान मोबाइल नंबर 70292…475 से फोन आया. फोन करनेवाले ने कहा कि बुंडू-तमाड़ माओवादी संगठन का कमांडर पतिराम मांझी बोल रहा हूं. फिर पैसे की मांग की गयी.

पूर्वी सिंहभूम व धनबाद में भी मांगी गयी थी बीडीओ से लेवी

पुलिस की जांच में यह बात सामने आयी है कि इसी नंबर से फोन कर पूर्वी सिंहभूम व धनबाद जिले में भी दो बीडीओ को फोन कर लेवी की मांग की गयी थी. उन्हें भी अनल दा उर्फ पतिराम के नाम पर लेवी की मांग की गयी थी. इस मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है. रंगदारी मांगने के पीछे कौन शामिल है, उसकी गिरफ्तारी के लिए कारवाई जारी है.

[wpse_comments_template]

इसे भी पढ़ें - दिल्ली">https://lagatar.in/delhi-high-court-refuses-to-stay-central-vista-project-fined-one-lakh-dismisses-plea/78410/">दिल्ली

हाई कोर्ट का सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर रोक से इनकार, एक लाख जुर्माना लगाया, खारिज की याचिका