टीएमएच से पिता का शव ले गया पहली पत्नी का बेटा, दूसरी पत्नी व परिजनों ने किया हंगामा

Jamshedpur : टाटा स्टील कंपनी में 10 अक्टूबर को ठेका कंपनी मानसरोवर लॉजिस्टिक के मजदूर जगजीत सिंह की ड्यूटी के दौरान की मौत हो गई थी. दो दिन से उसकी पत्नी सिमरन कौर, उसके परिजन और इंटक नेता 10 लाख रुपए मुआवजा की मांग पर शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं ले जा रहे थे. मंगलवार को भी वे लोग टीएमएम में मुआवजा की मांग कर रहे थे. वहां उन्हें बिष्टुपुर थाना में जाकर वार्ता करने के लिए कहा गया. इधर उनके जाते ही जगजीत सिंह का बेटा सन्नी सिंह शव लेकर पोस्टमार्टम के लिए चला गया. सिमरन के थाना से टीएमएच लौटते ही पता चला कि उसके पति की पहली पत्नी का बेटा सन्नी शव लेकर चला गया है. इसके बाद सिमरन, उसके परिजन और इंटक नेता हंगामा करने लगे. [caption id="attachment_170262" align="aligncenter" width="191"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/TMH-SIMRAN-SHADI-PHOTO-1-191x300.jpg"

alt="" width="191" height="300" /> जगजीत सिंह और सिमरन की शादी की तस्वीर.[/caption] इसे भी पढ़ें : कोयला">https://lagatar.in/important-meeting-in-pmo-today-on-coal-crisis-coal-and-energy-secretary-will-give-information-about-the-current-situation/">कोयला

संकट पर आज PMO में महत्वपूर्ण बैठक, कोयला और ऊर्जा सचिव मौजूदा हालात की जानकारी देंगे  
[caption id="attachment_170263" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/TMH-SIMRAN-SHADI-1-300x225.jpg"

alt="" width="300" height="225" /> टीएमएच में अपनी शादी का प्रमाणपत्र दिखाती सिमरन कौर.[/caption] टीएमएच के पुलिस शिविर में जगजीत के बेटे सन्नी सिंह ने अपना आईडी प्रूफ आधार कार्ड का फोटोकॉपी भी जमा किया है. सिमरन ने आरोप लगाया कि उसके पति से मिलने अब तक कोई नहीं आया. अब मुआवजा राशि के लिए सन्नी आया और शव लेकर चला गया. उसकी शादी जगजीत सिंह की बहन और बहनोई जसवंत सिंह ने नामदा बस्ती गुरुद्वारा में करवाया था. उसने गुरुद्वारा का प्रमाणपत्र भी दिखाया. वह प्रशासन से पोस्टमार्टम रोकवाने की मांग कर रही है. फिलहाल सभी टीएमएच में डटे हुए हैं और हंगामा कर रहे हैं. [wpse_comments_template]